PATNA : इंटर वार्षिक परीक्षा-2018 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बढ़ा दी है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि अब बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म एवं शुल्क नौ की बजाय 12 दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म 13 से 15 दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। इस दौरान विद्यालयों के प्रधानाचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं की रजिस्ट्रेशन विवरणी में आरक्षण कोटि, नियमित एवं स्वतंत्र तथा परीक्षार्थियों के मैट्रिक परीक्षा की उत्तीर्णता के बोर्ड के नाम में आवश्यक सुधार को छोड़कर शेष सभी प्रकार के सुधार किए जा सकते हैं। इसके लिए समिति की वेबसाइट (www। srsec.bsebbihar.com) पर उपलब्ध कराए गए यूजर आइडी और पासवर्ड के माध्यम से किए जा सकेंगे। इन तीन प्रकार के सुधारों के लिए समिति द्वारा परीक्षा फॉर्म भरने के बाद डमी एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। इसके आधार पर उक्त तीनों में भी सुधार हो सकेगा। सूबे के 560 वसुधा केंद्रों के माध्यम से फॉर्म भरे जा रहे हैं।