New Delhi: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) जल्द ही आईसीएसई 10वीं क्लास के नतीजे जारी कर सकता है.सूत्रों के मुताबिक  ICSE class 10th examination result 2017 का रिजल्ट CISCE के दवारा कल यानी सोमबार को आने की संभाबना है आप इस लिंक को बुकमार्क कर लिजीये.

कैसा रहा था पिछला रिजल्ट
पिछले साल आईसीएसई में 91,172 लड़के पास हुए थे, जबकि 74,885 लड़कियां पास हुई थीं. कुल पास प्रतिशत 98.54 रहा था.

इस साइट पर भी चेक करें
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) बोर्ड आज 10वीं (आईसीएसई) के स्टूडेंट का रिजल्ट घोषित करने की संभाबना है। बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट http://cisce.org/ पर घोषणा के तुरंत बाद रिजल्ट अपलोड कर करने की तयारी कर रही है। जिससे सभी स्टूडेंट यहां पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। हालांकि इस अधिकारी वेबसाइट पर अधिक लोड होने से स्टूडेंट को सलाह दी जाती है कि वे अपना रिजल्ट जागरण जोश की की साइट पर भी चेक कर सकते है। यहां पर परीक्षा परिणाम ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया काफी आसान है। छात्रों को इस वेबसाइट से परिणाम का प्रिंट आउट भी मिल जाएगा। सबसे पहले परीक्षार्थी वेबसाइट पर जाकर http://icse10.jagranjosh.com पर क्लिक करें। इसके बाद अनिवार्य क्षेत्र/कॉलम भरें को भरें और उसे सबमिट कर दें। इसके बाद मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी पर ईमेल/ एसएमएस मिलेगा। जिसमें उनकी सारी डिटेल होगी।

बेहतर रिजल्ट देने का प्रयास
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने अपनी परीक्षा प्रणाली में बदलाव कर बेहतर रिजल्ट देने का प्रयास किया है। सबसे खास बात तो यह है कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब बोर्ड निर्धारित समय से करीब दो सप्ताह पहले रिजल्ट घोषित किया है। जी हां तेज़ और सटीक परिणाम के लिए सत्र 2017 में " लाइव इंक करैक्टर रेकग्नाइज़ेशन" ( एलआईसीआर, LICR ) को परीक्षा केन्द्रो में लागू किया था। जिससे कि परीक्षा परिणाम ट्रांसपैरेंसी के साथ ही समय पर आ सकें। इस साल आईसीएसई की परीक्षाएं 10 मार्च से शुरू होकर 21 अप्रैल तक चली थी। जिसमें लाखों की संख्या में स्टूडेंट शामिल हुए थ्ो।

चुनावों के कारण थोड़ी देरी
जैसा  कि हम जानते है कि आईसीएसई के एग्जाम में पांच विधानसभा चुनावों के कारण थोड़ी देरी की गई थी.  ICSE 10th Result 2017 आईसीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा, जो कि पहले 27 फरवरी से 31 मार्च के बीच होने वाली थी, 10 मार्च से शुरू होकर 21 अप्रैल के बीच हुई थी. ऐसे में सभी स्टूडेंट सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट http://cisce.org पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही स्टूडेंट http://icse10.jagranjosh.com पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

How to ICSE 10th Results 2017
http://icse10.jagranjosh.com पर भी देख सकते हैं।
How to ICSE 10th Results 2017 CISCE www.cisce.org result from jagranjosh.com :
1. Register on http://icse10.jagranjosh.com
2. Students will get the updates on Board Exam Results
3. Result will be published on http://icse10.jagranjosh.com
4. Students can check their results to fill Roll Number in given form
5. Download PDF and take the print

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
 1 - इसके अलावा स्टूडेंट वेबसाइट www.cisce.org पर भी रिजल्ट देख सकते हैं.
 2 - रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट बोर्ड की वेबसाइट पर जाएं.
 3 - इसके बाद होम पेज पर रिजल्ट मेन्यू पर क्लिक करें.
 4 - इसके बाद 10वी का रिजल्ट देखने के लिए ICSE 10th Result 2017 पर क्लिक करें.
 5 - इसके बाद अगले टैब में अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर गेट रिजल्ट पर क्लिक करें.

National News inextlive from India News Desk