-संस्कृत यूनिवर्सिटी में अर्हता नहीं फिर भी भरा शास्त्री का एग्जाम फॉर्म

-फॉर्म की जांच जारी, बढ़ सकती है संख्या

VARANASI

संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी के ख्भ् मई से होने वाले शास्त्री-आचार्य के एग्जाम में न्यूनतम अर्हता न रखने वाले स्टूडेंट्स का फॉर्म कैंसिल कर दिया गया है। इन परीक्षार्थियों ने न्यूनतम अर्हता न होने के बाद भी परीक्षा फॉर्म भर दिया है। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने शास्त्री फ‌र्स्ट ईयर के ऐसे ख्भ् परीक्षार्थियों के परीक्षा फॉर्मो को कैंसिल करने का डिसीजन लिया है। हालांकि आवेदन पत्रों की जांच अभी जारी है। ऐसे में निरस्त होने वाले फॉर्म की संख्या और बढ़ सकती है। इस साल भी शास्त्री-आचार्य के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरे गए थे। वहीं आवेदन पत्रों को प्रमाणित करने की जिम्मेदारी हेड व संबंधित महाविद्यालयों को सौंपी गई है।

बावजूद आवेदन पत्रों की जांच के दौरान कई छात्रों की फॉर्मो में खामियां मिली है। यूनिवर्सिटी कंप्यूटर सेंटर के सिस्टम मैनेजर विजय मणि त्रिपाठी ने बताया कि इंटर में संस्कृत विषय में ब्भ् परसेंट मा‌र्क्स न होने के बावजूद कई छात्रों ने आवेदन किया है। ऐसे में न्यूनतम अर्हता पूरी न करने के कारण ऐसे परीक्षार्थियों के फार्म कैंसिल करने की संस्तुति की गई है। इसमें ज्यादातर शास्त्री फ‌र्स्ट ईयर के प्राइवेट परीक्षार्थी शामिल हैं।