-काशी विद्यापीठ एडमिनिस्ट्रेशन ने छात्रहित में लिया डिसीजन

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के ग्रेजुएशन क्लासेस के एनुअल एग्जाम फार्म ख्0 जनवरी तक भरे जाएंगे। स्टूडेंट्स के अनुरोध पर यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने ऑनलाइन आवेदन करने का डेट बढ़ा दी है। पहले एग्जाम फीस जमा करने की लास्ट डेट सात जनवरी निर्धारित की गई थी। रजिस्ट्रार ओम प्रकाश ने बताया कि पहले सेशन ख्0क्भ्-क्म् में होने वाले ग्रेजुएशन फ‌र्स्ट, सेकेंड, थर्ड व फोर्थ सेमेस्टर के एनुअल एग्जाम के लिए परीक्षार्थियों से ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट नौ जनवरी निर्धारित की गई थी। छात्रहित में लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। ऐसे में अब बीए, बीकाम फ‌र्स्ट, सेकेंड, थर्ड व फोर्थ ईयर के व्यक्तिगत परीक्षार्थी भी ऑनलाइन ख्0 जनवरी तक एग्जाम फॉर्म भर सकते हैं।

इनको भूलना पड़ेगा भारी

-रेगुलर स्टूडेंट के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट ख्0 जनवरी।

-प्राइवेट फॉर्म यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से चालान अपलोड करने की डेट क्म् जनवरी।

-चालान के माध्यम से इलाहाबाद या एचडीएफसी बैंक में एग्जाम फीस जमा करने की लास्ट डेट क्8 जनवरी।

-ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट ख्0 जनवरी।

-फैकल्टी या डिपार्टमेंट व कॉलेज में आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करने की लास्ट डेट ख्क् जनवरी।

-फैकल्टी या डिपार्टमेंट व कॉलेज में आवेदन पत्र की एप्रूव्ड कॉपी जमा करने की लास्ट डेट ख्फ् जनवरी।