- 51 केंद्रों पर होगी पीसीएस की परीक्षा

- 23,712 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

- 9:30 सुबह से 11:30 बजे और अपराह्न 2:30 से 4:30 बजे दो पाली में होगी परीक्षा

- 2-2 महिला और पुरुष पुलिसकर्मी तैनात होंगे हर केंद्र पर

- 10 जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त

- 1 नोडल मजिस्ट्रेट (सिटी मजिस्ट्रेट)

मेरठ : आज उप्र लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित राज्य व प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीसीएस) की परीक्षा है। नोडल अधिकारी, एडीएम सिटी मुकेश चंद्र ने बताया कि मेरठ के 51 केंद्रों पर 23712 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। प्रात: 9:30 से 11:30 बजे और अपराह्न 2:30 से 4:30 बजे दो पाली में परीक्षा संपन्न होगी। परीक्षा के दौरान शहर में जाम लगने का भी अंदेशा जताया जा रहा है। जिसको लेकर यातायात पुलिस ने व्यवस्थाएं पूरी की है। वहीं, बारिश से भी परीक्षा में खलल पड़ सकता है।

रविवार को होने वाली पीसीएस परीक्षा के लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं।

मुकेश चंद्र, एडीएम सिटी