महात्मा गांधी विद्यापीठ कैंपस के कॉमर्स फैकल्टी में 20 जनवरी को एमकॉम पुरुष वर्ग का प्रैक्टिकल एग्जाम अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। हेड प्रो। कृष्ण कुमार अग्रवाल ने बताया कि अब यह एग्जाम 23 जनवरी को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा। दरअसल विद्यापीठ के ग्राउंड में 20 जनवरी को आयोजित 'युवा उद्घोष' प्रोग्राम में सीएम योगी आदित्यनाथ भी आ रहे हैं। असिस्टेंट रजिस्ट्रार डॉ। राकेश मिश्र ने बताया कि सीएम के आगमन को देखते हुए 20 जनवरी को दोपहर एक बजे से चार बजे तक सामाजिक विज्ञान संकाय में होने वाली सेमेस्टर परीक्षा अब मानविकी संकाय में होगी। वहीं 20 जनवरी को विश्वविद्यालय में पठन-पाठन भी प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से छात्रों को विभिन्न विभागों व संकायों में जाने से रोका भी जा सकता है। ऐसे में 20 जनवरी को पठन-पाठन भी स्थगित होना तय है। हालांकि इस संबंध में अब तक कोई आदेश नहीं जारी किया गया है।