- 20 रुपए स्लीपर टिकट और एसी सीट में 60 रुपए की मिलेगी छूट

- 2 टिकट वेडिंग मशीन लगेंगी यात्रियों की सुविधा के लिए

- 600 से 700 टिकट का होता है रिजर्वेशन रोजाना सिटी स्टेशन से

- 8 से 9 हजार तकरीबन रोजाना टिकट बिक्री है अनारक्षित श्रेणी में

- 30 से 35 हजार की आय रोजाना होती है अनारक्षित श्रेणी में

- 40 से 45 हजार की रोजाना आय होती है आरक्षित श्रेणी में

- 3 ट्रेनों का मेरठ से होता है संचालन

- 10 से 12 हजार यात्रियों की रोजाना होती है आवाजाही

- यात्रियों को डिजिटलाइजेशन के लिए प्रोत्साहित कर रहा रेलवे

Meerut । यात्रियों को डिजिटल तरीके से भुगतान करने के लिए रेलवे प्रोत्साहित करने की योजना बना रहा है। इसके तहत टिकट की ऑनलाइन बुकिंग से लेकर कैश काउंटर की व्यवस्था तक ऑनलाइन करने की योजना है। वहीं अब यात्रियों को भी कार्ड स्वैपिंग या मोबाइल एप के जरिए टिकट पेमेंट पर डिस्काउंट भी मिलेगा। इस योजना के लिए जल्द ही रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर स्वैपिंग मशीन लगाई जाएंगी। इसके अलावा टिकट वेंडिग मशीन की भी संख्या बढ़ाई जाएगी।

वर्जन-

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को बढ़ाने के लिए कार्ड स्वैपिंग से भुगतान करने वाले यात्रियों को मुख्यालय स्तर से छूट दी जा रही है, लेकिन यह सुविधा केवल अभी वही उपलब्ध है जहां स्वैपिंग मशीनें उपलब्ध हैं। मेरठ में अगले माह तक इस योजना के शुरु होने की उम्मीद है।

- आरपी शर्मा, स्टेशन अधीक्षक