-एनुअल एक्टिविटी कैलेंडर किया जारी

-बच्चों को बढ़ावा देने के लिए लेता रहेगा इनिशिएटिव

patna@inext.co.in

PATNA : पाटलिपुत्र सहोदया कंप्लेक्स ने ख्0क्ब्-क्भ् का एनुअल एक्टिविटी कैलेंडर जारी किया है। जेनरल क्विज कांपटीशन से लेकर खेल, ग्रुप सांग, टेबल टेनिस, रंगोली कांप्टीशन समेत कई तरह की चीजें आर्गनाइज की जाएंगी। सहोदया के सेक्रेटरी सीबी सिंह ने बताया कि एक्टिविटी कैलेंडर को लेकर एनुअल रिपोर्ट जारी किया गया है। इसके द्वारा सहोदया ने बच्चों में छिपी प्रतिभा को उभारने का काम किया है। इससे बच्चे हर वक्त कांप्टीशन के लिए तैयार रहते है। बच्चों को बढ़ावा देने के लिए सहोदया हर वक्त ऐसे कांप्टीशन आर्गनाइज करता रहेगा।

- नेम ऑफ एक्टिविटी मंथ ऑफ एक्टिविटी

- जेनरल क्विज मई

- डिबेट क्विज जुलाई

- स्पेल बी कांप्टीशन जुलाई

- बाल कवि सम्मेलन जुलाई

- ग्रुप सांग हिन्दी अगस्त

- टेबल टेनिस अगस्त

- साइंस क्विज अगस्त

- ग्रुप सांग इंगलिश सितंबर

- डिबेट इंगलिश सितंबर

- रंगोली मेकिंग कांप्टीशन अक्टूबर

- बेस्ट आउट ऑफ बेस्ट अक्टूबर

- स्किट हिन्दी नवंबर

-स्किट इंगलिश नवंबर

- कव्वाली दिसंबर

- एनुअल स्पोटर्स मीट दिसंबर

- क्रिकेट टूर्नामेंट जनवरी

- साइंस फेस्ट जनवरी

- वॉली बॉल टूर्नामेंट फरवरी