मंदिर में बैठे पुजारी हुये घायल
खबरों के मुताबिक, ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर ग्वालियर मेल एक्सप्रेस बैक हो रही थी. इस दौरान ट्रेन स्टॉपर तोड़ते हुये एक मंदिर में घुस गई, जिससे मंदिर में बैठे 2 पुजारी घायल हो गये. बताया जा रहा है कि यह घटना सुबह 6:30 बजे हुई थी. फिलहाल दोनों पुजारियों को उपचार के लिये हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जैसे ही यह घटना हुई तभी तुरंत रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल बन गया. लेकिन इस दुर्घटना में किसी बड़े हादसे की कोई खबर नहीं है.

कैसे हुआ यह हादसा

दरअसल बरौनी से आई इस ग्वालियर एक्सप्रेस में चार डिब्बे ज्यादा लगे हुये थे. जिसके लिये ड्राइवर गाड़ी को यार्ड में पहुंचाने के लिये बैक करते हुये ले जा रहा था. इसके बाद ड्राइवर से इंजन को खड़ा करने में चूक हो गई और ट्रेन के पिछले डिब्बे पटरी पर लगे स्टॉपर को तोड़ते हुये बाहर आ गये. ट्रेन के डिब्बे बाहर आते ही पास में खड़े पेड़ से टकरा गये. हालांकि पेड़ में टक्कर लगते ही वह बगल में बने मंदिर पर जा गिरा लेकिन तब तक ट्रेन भी मंदिर के नजदीक तक पहुंच गई और ट्रेन का कुछ हिस्सा मंदिर से टकरा गया, जिससे मंदिर टूटकर गिर पड़ा.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk