- स्कूल संचालक ने बहादुरपुर थाने में दर्ज की एफआईआर

-मेयर ने कहा दो लोगों के बीच जमीन विवाद में कई बार जा चुके हैं समझौता करवाने

PATNA : पटना मेयर अफलज इमाम पर स्कूल संचालक दानिश आब्दीन ने फ्0 लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला दर्ज करवाया है। बहादुरपुर थाना में ख्म् तारीख को इस संबंध में एफआईआर दर्ज की जायेगी। इस संबंध में अफजल इमाम के अलावा अर्जुन महतो, लल्लू महतो, अजय महतो, फिरोज और लल्लू और अजय के दो भाइयों के अलावा तीन चार अन्य लोगों पर केस दर्ज किया है। दानिश आब्दीन का कहना है कि संदलपुर में दो कट्ठे के जमीन पर कब्जा करने और फ्0 की रंगदारी देने के लिए धमकी दी गई है।

मेयर ने कहा गलत

आबदीन का कहना है कि ख्ख् तारीख को मेयर कई लोगों के साथ आये और धमकाये। इस संबंध में चार दिन बाद थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। आकर रंगदारी मांगने संबंधी सीसीटीवी फुटेज भी उसने पुलिस को दिया है। दूसरी ओर मेयर अफजल इमाम ने इसे गलत बताया और कहा कि दो लोगों के बीच का जमीन का विवाद है कई बार समझौता के लिए पहले भी गये हैं। एक पक्ष को बुरा लगा तो उसने एफआईआर कर दिया। रंगदारी और धमकी की कोई बात नहीं है। पुलिस का भी कहना है कि मामला जमीन से जुड़ा है जांच हो रही है।