- यूपी बोर्ड की तैयारी के लिए शुरू करेगी एक्स्ट्रा क्लासेज

Meerut: अब पढ़ाई में कमजोर बच्चों की मुश्किल विषयों में पकड़ बनाने के लिए यूपी बोर्ड ने एक्स्ट्रा क्लास चलाने की तैयारी की है। बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं का बोर्ड एग्जाम देने वाले परीक्षार्थियों की मदद के लिए एक्स्ट्रा क्लास शुरू करने के लिए कहा है। ऐसे में हर जिले के डीआईओएस ने भी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वो अपने स्कूल के कमजोर बच्चों के लिए मुश्किल विषयों पर एक्स्ट्रा पढ़ाई कराए। ऐसे में जिले में भी एक्स्ट्रा क्लास शुरू होंगी।

एक घंटा क्लास

दसवीं और इंटर के यूपी बोर्ड एग्जाम अक्सर मार्च की शुरू में ही शुरू होते हैं। एग्जाम का रिजल्ट हालांकि अब तो पहले से काफी बेहतर आने लगा है, लेकिन अभी भी सीबीएसई व आईसीएसई जैसे शत प्रतिशत रिजल्ट नहीं आ पाता है। जिसका मुख्य कारण है पढ़ाई में कमजोर बच्चों पर टीचर का ध्यान न दे पाना है।

विषयों में करेंगे मजबूत

क्लास फरवरी लास्ट तक स्कूल के पहले या बाद में या फिर बीच में फ्री पीरियड के समय स्कूल लगा सकते हैं। एक घंटा की रोजाना क्लास स्कूल के टीचर को ही विषय अनुसार देनी होगी।

बोर्ड ने एक्स्ट्रा क्लास के लिए निर्देश दिए हैं। इस संबंध में स्कूलों को बोला गया है, स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई में मदद करने के लिए ही क्लास चलाई जाएंगी।

-श्रवण कुमार यादव, डीआईओएस