लाइक, कमेंट, टैग्स वगैरह पहले से कहीं ज्यादा पॉपुलर हो गए. समय के साथ दोस्तों का दायरा बढ़ा और फिर दोस्ती का ये प्लैटफॉर्म अनजान लेकिन अपने से जान पडऩे वालों तक पहुंचा. आज फेसबुक अपने 1.2 अरब से ज्यादा यूजर्स के साथ अपने आप में एक दुनिया है. एक ऐसी वर्चुअल दुनिया जहां दोस्ती है, प्यार है, रिश्ते हैं, मन की बात कहने के लिए मंच है, तो हर खुशी-गम को बांटने के लिए हजारों, लाखों और करोड़ों दोस्त भी हैं. और इन्हीं लाखों-करोड़ों दोस्तों का कॉमन प्लैटफार्म फेसबुक मंगवार को अपना 10वां बर्थडे सेलीब्रेट करने जा रहा है. आइए डालते है एफबी के अब तक के दिलचस्प सफर पर नजर.

एक्सपीरियरेंस शेयरिंग से हुई थी  एफबी की शुरुआत

इसमें कोई शक नहीं है कि बीते 10 सालों में इंटरनेट के जरिए फेसबुक ने दुनिया की सरहदें मिटा दी हैं. ऐसा भी नहीं है सोशल नेटवर्किंग के लिए फेसबुक एकमात्र वेबसाइट है. इससे पहले और इसके बाद भी कई वेबसाइटें हुईं, लेकिन लोकप्रियता और यूजर की लगातार यूजर्स के इजाफे के कारण फेसबुक सबसे बेहतर है. फेसबुक जो एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट से बढक़र अब एक कंपनी भी है, और इसकी स्थापना मार्क जुकरबर्ग ने 4 फरवरी 2004 में की थी. हावर्ड यूनिवर्सिटी के इस स्टूडेंट ने तब अलग-अलग लोगों के बीच अनुभवों को बांटने के लिए इसे एक साझे मंच के तौर पर शुरू किया था. साल 2013 में फेसबुक ने 7.87 अरब डॉलर की कमाई थी, जिसमें 1.5 अरब डॉलर का शुद्ध मुनाफा शामिल था. जुकरबर्ग आज दुनिया के सबसे अमीर लोगों में गिने जाते हैं. जुकरबर्ग मई में अपना 30वां जन्मदिन मनाएंगे.

अमेरिका में घटा क्रेज

फेसबुक आज जहां घर-घर लोकप्रिय हो चुका है, वहीं बीते दिनों आई रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकन यूथ में फेसबुक का क्रेज खत्म हो रहा है. अमेरिकी यूजर्स का कहना है कि उन्हें अब फेसबुक में कुछ नया नहीं जान पड़ता. आई स्ट्रेटेजी लैŽस की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी 2011 से जनवरी 2014 के बीच 13 से 17 साल की उम्र के 30 लाख से अधिक फेसबुक यूजर्स ने अपना अकांउट बंद कर दिया. यही हाल 18 से 24 साल के बीच के युवाओं का भी रहा है.

इंडिया में 10 करोड़ यूजर जल्द

अमेरिका में जहां फेसबुक की पॉपुलैरिटी घट रही है, वहीं फेसबुक के लिए इंडिया की अहमियत बढ़ती जा रही है. फेसबुक इंडिया की चीफ  कीर्तिगा रेड्डी के अनुसार, जुकरबर्क इंडिया को अपना सबसे बड़ा मार्केट मानते हैैं. गौरतलब है कि इंडिया में फेसबुक के 9 करोड़ 30 लाख यूजर हैं जो अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा है. खासबात यह है कि इनमें से साढ़े 7 करोड़ यूजर मोबाइल फोन पर फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं.

इनोवेशंस से होगी काया-पलट

फेसबुक इंडिया की चीफ कीर्तिगा रेड्डी के मुताबिक, कंपनी की योजना इंडिया में जल्द ही 10 करोड़ फेसबुक यूजर के आंकड़े को प्राप्त करने की है. कंपनी आगे अपने मोबाइल प्लेटफॉर्म पर जोर लगाने की योजना बना रही है. रेड्डी ने बताया कि अब से 18 महीने बाद फेसबुक एक अलग तरह का मीडिया होगा. इस पर काफी काम चल रहा है.

ढाई अरब डॉलर का इनवेस्टमेंट

फेसबुक का इस साल अपना इनवेस्टमेंट 80 पर्सेंट बढ़ाकर ढाई अरब डॉलर तक पहुंचा सकती है. सोशल नेटवर्किंग कंपनी और पांच अरब लोगों को ऑनलाइन प्लेटफार्म से जोडऩे के लिए सुधार करेगी. पिछले साल कंपनी ने 1.37 अरब डालर इनवेस्ट किया था.

फेसबुक का सफरनामा

4 फरवरी 2004 को फेसबुक का जन्म हावर्ड यूनिवर्सिटी में हुआ था.

अक्टूबर 2012 में फेसबुक के 100 करोड़ यूजर थे.

दिसंबर 2013 में फेसबुक के 6,337 वर्कर्स थे.

1.23 अरब लोग हर महीने एक बार फेसबुक यूज करते हैं.

हर दिन 75 करोड़ 70 लाख लोग फेसबुक यूज करते हैं.

फेसबुक की मौजूदा मार्केट वैल्यू 135 अरब डॉलर है.

81 परसेंट फेसबुक यूजर अमेरिका-कनाडा से बाहर के हैं.

18 मई 2012 को फेसबुक का आईपीओ आया.

Technology News inextlive from Technology News Desk