लोगों ने उड़ाया मजाक

सुब्रमण्यन स्वामी ने हाल ही में फेसबुक पर एक पैरॉडी पेज के जरिए खुद का मजाक बनाने की शिकायत की थी. इसके साथ ही उन्होंने फेसबुक से वह पैरॉडी पेज हटाने को कहा था. कल अचानक से उनके समर्थकों की ओर से चलाया जा रहा उनका फेसबुक पेज ही हटा दिया गया. हालांकि फेसबुक की ओर से इस बात से इनकार किया जा रहा है कि कंफ्यूजन में नकली के बदले असली अकाउंट हटाया गया. खैर अब इसके पीछे वजह कुछ भी हो लेकिन लोगों ने सोशल साइट्स पर सुब्रमण्यन स्वामी पर जमकर चुटकी ली.

शंखनाद टीम ने दी जानकारी

इस पेज को चलाने वाली टीम शंखनाद ने सुब्रमण्यन स्वामी को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. टीम ने कहा कि फेसबुक की ओर से पैरॉडी के बजाय वह पेज लॉक कर दिया गया जो हम लोग आपके नाम से चलाते हैं. इस पेज से हमारे हजारों समर्थक जुड़े हैं. हालांकि फेसबुक पर स्वामी का कोई ऑफिशल पेज नहीं बना है. शंखनाद वाला पेज सुब्रमण्यन स्वामी के ऑफिशल टि्वटर अकाउंट से जुड़ा हुआ है. बीती 14 दिसंबर को स्वामी ने ट्वीट कर आरोप लगाया था कि कांग्रेस और आप समर्थक उनका पैरॉडी अकाउंट बना रहे हैं. जिसे फेसबुक से हटा दिया जाए.

नाम मे एक अक्षर का फर्क

सुब्रमण्यन स्वामी ने कहा कि फेसबुक इस पर कार्रवाई करे या वह उसे लीगल नोटिस भेजेंगे. पैरॉडी पेज को भी थोड़ी देर के लिए बंद किया गया. इस पेज पर डॉ. स्वामी के नाम की स्पेलिंग Subramanian की जगह Subramaniam है. पेज पर साफ लिखा है कि यह उनका ऑफिशल पेज नहीं है. इस पेज के करीब 23 000 लाइक्स हैं. बाद में फेसबुक के निर्देश पर पेज के टाइटिल में अनऑफिशल जोड़ दिया गया. सुब्रमण्यन स्वामी के असली फेसबुक पेज पर गौहत्या और क्रिस्चन मिशनरीज के घातक अजेंडा जैसी पोस्ट्स होती हैं. ऐसे ही पोस्ट पैरॉडी पेज भी डाली गई थीं.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk