वाईफाई सर्च ऑप्शन
जी हां अगर आप फेसबुक यूजर्स हैं तो आपको उससे जुड़ी हर बात जाननी बहुत जरूरी है। फेसबुक अपने यूजर्स को सहूलियत देने के लिए एक से बढ़कर एक ऑप्शन देता है। फेसबुक में भी वाईफाई सर्च ऑप्शन होता है, जिससे आप जब और जहां चाहे वहां अपने आस-पास के वाईफाई को पता कर सकते हैं। ऐसे में अगर आसपास इंटरनेट है और आपने पता कर लिया तो फिर आप इंज्वॉय कर सकते हैं। आप आराम से उस वाईफाई से अपने फोन को कनेक्ट कर फेसबुक चला सकते हैं। नीचे दिए गए तरीकों से सीखें फ्री में फेसबुक चलाना।

फेसबुक में भी होता है वाईफाई सर्च ऑप्‍शन,जानें वाईफाई से जोड़ने वाले ट्रिक्‍स के बारे में

ऐसे आसानी अपनाएं

इसके लिए फेसबुक ऐप के सेटिंग्स वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
यहां पर आपको थोड़ा नीचे जानें Wi-Fi का ऑप्शन दिखेगा।
इस पर क्लिक करते हीं आसपास के Wi-Fi का पता चलेगा।
ऐसे में इसे ओपन कर अपना फेसबुक कनेक्ट कर चला सकते हैं।

ज्यादा डाटा हो रहा खर्च तो Facebook और WhatsApp में करें ये सेटिंग

Technology News inextlive from Technology News Desk