ब्रिटेन के अख़बार डेली मेल की एक ख़बर के अनुसार फ़ेसबुक ने ये क़दम हाल ही में घटी पासवर्ड चोरी की घटनाओं के बाद उठाया है जिसमें दो वेबसाइटों – लिन्क्डइन और ई-हारमोनी – के खाताधारियों के पासवर्ड हैक कर लिए गए।

फ़ेसबुक के लाखों यूज़रों के पन्ने के ऊपर एक लिंक आ भी रहा है जिसपर लोगों को सुरक्षा की सलाहें दी जा रही हैं। इस लिंक पर क्लिक करने से फेसबुक का सिक्योरिटी का पन्ना खुल जाता है जहाँ कुछ स्टेप के बाद फोन नंबर डालने के लिए कहा जाता है।

फेसबुक का कहना है कि ये काम करता है क्योंकि जैसे ही एक यूज़र से उसका फ़ोन नंबर कन्फ़र्म करने के लिए कहा जाता है, हैकिंग होने की स्थिति में उसके सारे पासवर्ड स्वतः मिट जाते हैं। इसके बाद फेसबुक यूज़र के पास एक टेक्स्ट संदेश भेजता है जिसमें लिखा होता है कि उसका पासवर्ड बदल दिया गया है।

कंपनी का कहना है कि ये क़दम ई-मेल से अधिक प्रभावी है क्योंकि कई बार ई-मेल में ऐसे संदेशों को जंक मेल समझ लिया जाता है। फेसबुक का कहना है कि अगले कुछ दिनों में सभी फेसबुक खाताधारियों के पास इस तरह के लिंक भेज दिए जाएँगे।

International News inextlive from World News Desk