एक ही जैसी सोच वालों के बीच रहना
अमेरिका में नेशनल अकेडमी ऑफ सांइसेज की प्रोसीडिंग्स में बताया गया है बोस्टन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के अनुसार, क्योंकि हम इस सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर उसी तरह की खबरें और विचार ढूंढते हैं जो हमारी अपनी राय से मेल खाते हों, इसके चलते हमारी सोच एक निश्चित दायरे में ही कैद हो कर रह जाती है।  
ये 7 हैं साल की सबसे बड़ी खोज

सामाजिक रूप से कट जाते हैं
ये अध्ययन ये भी कहता है कि सोशल मीडिया हमें समाजिक रूप से अलग-थलग कर देता है, और पक्षपात पैदा करता है। ये माध्यम हमारी निश्चित सोच को पुष्ट करने में मददगार होता और कभी कभी गलत सूचना भी दे देता है। अमेरिका में बोस्टन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन को साजिश की आशंका और वैज्ञानिक सूचना के दो बिंदुओं पर केंद्रित किया है।
गौर करिए...अपने प्यारे Facebook के बारे में क्या ये सब भी जानते हैं आप

अस्वीकृत बातों की उपेक्षा
शोधकर्ताओं के अध्ययन के अनुसार फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले लोग कुछ निश्चित बातों से संबंधित सूचना का ही चयन करते हैं और उसे शेयर करते हैं। बाकी बातों की उपेक्षा कर देते हैं। एक शोधार्थी अलेसैंद्रो बेसी ने ये भी बताया कि फेसबुक पर मौजूद लोगों में एक यह चलन देखने को मिलता है कि वे ऐसी सूचना को सर्च करने, उसकी व्याख्या करने और याद करने का प्रयास करते हैं जो उनकी पहले से बनी हुई धारणा के अनुकूल होती है। इस अध्ययन के नतीजों को ‘पीएनएएस’ जर्नल में प्रकाशित किया गया है।
ऑनलाइन सिक्योरिटी! प्रोफेशनल हैकर से जानिए पैसा सुरक्षित रखने के तरीके

 

Technology News inextlive from Technology News Desk