उन्होंने कहा कि फ़ेसबुक पर 'लाइक' बटन चालू किए लंबा समय हो गया है। अरबों की संख्या में लोग प्रतिदिन इस बटन का इस्तेमाल करते हैं।

किसी चीज़ को नापसंद करने का बटन शुरू करने की मांग काफ़ी समय से की जा रही थी।

डिस्लाइक

फ़ेसबुक पर अब 'डिस्लाइक' बटन भी

ज़करबर्ग ने कहा, ''कई मौके बहुत अच्छे नहीं होते और आप अपनी भावनाएं अलग तरह से रखना चाहते हैं। आप हमदर्दी जताना चाहते हैं और मुमकिन है ऐसी स्थिति में अपनी भावनाओं को बताने के लिए लाइक बटन आपके लिए सही न हो।''

मार्क ज़करबर्ग का कहना था, ''यह डिस्लाइक बटन नहीं है, बल्कि यह आपको किसी पोस्ट पर दुख और हमदर्दी जताने का मौका देता है।''

उनका कहना था कि फ़ेसबुक पर 'डिस्लाइक' बटन के विकल्प की शुरुआत पहले आयरलैंड और स्पेन से की जा रही हैं।

ज़करबर्क का कहना था कि इन दोनों देशों से प्रतिक्रिया आने के बाद यह सेवा सभी को दी जाएगी।

Technology News inextlive from Technology News Desk