LTE और Wi-Fi दोनों में उपलब्ध
फेसबुक ने अपने कंप्टीटर्स को कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर ली है. जिसके चलते अब फेसबुक मैसेंजर्स यूजर्स वीडियो कॉलिंग का भी मजा ले सकेंगे. फेसबुक के वाइस प्रेसीडेंट स्टेन श्योनोवास्की (ग्रोथ एंड ग्लोबल स्ट्रेटजी)  का कहना है कि, कंपनी का मुख्य उद्देश्य अपने कस्टमर्स को बेहतर सर्विस प्रोवाइड कराना है. इसके लिए लो-बैंडविथ के सेल नेटवर्क में भी वीडियो कॉलिंग को इफेक्िटकली चलाना हमारा मकसद होगा. इसके साथ ही स्टेन ने यह भी बताया कि, यह फीचर एलटीई और वाई-फाई दोनों कनेक्शन पर वर्क करेगा.

कैसे करेगा काम

फेसबुक की इस वीडियो कॉलिंग सर्विस का लुत्फ उठाने के लिए आपको सबसे पहले इसका मैसेंजर एप इंस्टॉल करना होगा. इसके बाद एप खोलते ही जिससे आपको बात करनी है, उसके चैट ब्लॉग में जाकर अपने कैमरे ऑइकन को टैप करना होगा. जिससे आपकी कॉल स्टार्ट हो जाएगी. हालांकि एक बार कॉल स्टार्ट हो जाने पर इसे आप आसानी से फ्रंट और रियर कैम मोड में चेंज कर सकते हैं. फिलहाल यह सर्विस अभी सिर्फ यूएस, यूके, कनाडा और फ्रांस में ही उपलब्ध होगी.

अब मिलेगी कड़ी टक्कर
आपको बताते चलें कि, फेसबुक के मैसेंजर एप के अभी तक 600 मिलियन मंथली एक्िटव यूजर्स हैं. ऐसे में कंपनी की यह वीडियो कॉलिंग सर्विस काफी बेहतर साबित हो सकती है. वैसे मार्केट में माइक्रोसॉफ्ट का स्काईप, गूगल का हैंगआउट और एप्पल की फेस टाइम सविर्स अपने यूजर्स को वीडियो कॉल की फैसेलिटी दे रही हैं. हालांकि फेसबुक की इस नई शुरुआत से यह कंप्टीशन और तगड़ा हो सकता है.

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk