फेसबुक के बैलेंसशीट पर असर की अटकलें

फेसबुक के न्यूज फीड में बदलाव के फैसले का उसकी बैलेंसशीट पर असर पडऩे को लेकर खासी अटकलें लगाई जा रही हैं, जिसका असर उसके स्टॉक पर पड़ा। शुक्रवार को अमेरिकी मार्केट खुलने के साथ ही फेसबुक के स्टॉक में लगभग 6 परसेंट की गिरावट के साथ खुला, हालांकि बाद में कुछ सुधार दर्ज किया गया और स्टॉक लगभग 4.50 परसेंट टूटकर 179.30 डॉलर पर बंद हुआ। स्टॉक में गिरावट से फेसबुक की मार्केट कैप लगभग 1.63 लाख करोड़ रुपये (25 अरब डॉलर) घटकर 33.87 लाख करोड़ रुपये (521.21 अरब डॉलर) रह गई।

न्‍यूज फीड में बदलाव के बाद कुछ घंटों में ही फेसबुक के डूब गए 1.63 लाख करोड़

फेसबुक मैसेंजर में छुपे होते हैं ये पांच फीचर्स, आप भी जानें

फेसबुक मैसेंजर पर ऑटोमेटिक गायब हो जाएंगे आपके मैसेज

जानकार मानते हैं आगे कंपनी को होगा फायदा

हालांकि स्टॉक में गिरावट के बावजूद बाजार के जानकार इस बात पर सहमत हैं कि इस बदलाव का कंपनी को आगे खासा फायदा मिलेगा। फेसबुक को अपना अधिकांश रेवेन्यू अपने प्लेटफॉर्म पर एडवर्टाइजिंग के माध्यम से हासिल होता है। फेसबुक की न्यूज फीड में बदलाव से उसकी न्यूजफीड के एवज में विज्ञापन बेचने की क्षमता पर असर पड़ सकता है। इन्हीं आशंकाओं के चलते निवेशकों में घबराहट फैल गई और स्टॉक में बिकवाली देखने को मिली।

न्‍यूज फीड में बदलाव के बाद कुछ घंटों में ही फेसबुक के डूब गए 1.63 लाख करोड़

6-12 साल के बच्चों के लिए फेसबुक लाया चैटिंग ऐप

फेसबुक मैसेंजर में अब बनाए जा सकते हैं मल्टीपल एकाउंट

Business News inextlive from Business News Desk