70 लाख युवा मतदाता टारगेट

इस फीचर को लांच करने का मकसद अगले आम चुनाव में पहली बार 18 से 19 वर्ष आयु के बीच एक करोड़ 70 लाख युवा मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आकर्षित करना है.

ट्रेंड भी कर चुका है इंट्रोड्यूज

फेसबुक की एक प्रवक्ता ने बताया कि यह ट्रेंड की सुविधा अभी शुरुआती स्टेज में है. अभी इसका इस्तेमाल कुछ अमेरिकी यूजर्स ही कर सकेंगे. यूजर्स के फीडबैक के आधार पर सुधार कर इसे व्यापक तौर पर यूजरफ्रेंडली बनाया जाएगा. ट्विटर का ट्रेंड रियलटाइम न्यूज और इवेंट ट्रैक करने में काफी हेल्पफुल रहा है. इसीलिए एफबी भी ऐसी शुरुआत कर रहा है.

लोकप्रिय नहीं हुआ था हैसटैग

एफबी इस साल ट्विटर की तरह कई नए फीचर जैसे हैसटैग और एंबेड पोस्ट पहले ही इंट्रोड्यूस कर चुका है. एफबी ने मोबाइल वर्जन के लिए होम पेज में बदलाव किए थे लेकिन यूजर्स में वह ज्यादा लोकप्रिय नहीं हो सका था.