काफी अहम फैसला
एक तरफ जहां नेट न्यूट्रेलिटी को लेकर अभी मामला ठंडा भी नहीं हुआ कि फेसबुक अपने internet.org प्रोग्रॉम को लेकर फिर सामने आ गया। सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने कहा कि वह अपने internet.org प्रोग्रॉम का विस्तार करने की इच्छुक है। जिसके चलते तैयारियां लगभग पूरी हो गईं। वैसे देश में नेट न्यूट्रेलिटी के मुद्दे को लेकर तीखी बहस जारी है लेकिन इसके बावजूद फेसबुक अपने internet.org प्रोग्रॉम को और बड़ा स्वरूप बनाने की कवायद में जुट गया।

2014 में शुरु हुआ था प्रोग्रॉम
आपको बताते चलें कि कंपनी ने इस कार्यक्रम की शुरुआत पिछले साल की थी। फेसबुक ने इंटरनेट की पहुंच घर-घर तक पहुंचाने के मकसद से इस कार्यक्रम को शुरु करने का जिम्मा उठाया है। इन 1 सालों में यह प्रोग्रॉम काफी हद तक कामयाब भी साबित हो रहा। 17 देशों में तकरीबन 10 से 12 टेलिकॉम कंपनियां इसके जरिए निशुल्क बुनियादी इंटरनेट सेवाएं दे रही हैं। कंपनी ने इस कार्यक्रम का एक साल होने के अवसर पर कहा है कि, internet.org के जरिए लोगों तक इंटरनेट पहुंचाना सबसे पहला लक्ष्य है। कंपनी का कहना है कि हम और अधिक मोबाइल कंपनियों व डेवलपरों के साथ भागीदारी में काम करने की सोच रहे हैं। गौरतलब है कि फेसबुक ने भारत में इस पहल के लिए रिलायंस कमयूनिकेशन से हाथ मिलाया है।

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk