फेसबुक ने फाइनली ऐंड्रॉइड और आईओएस के लिए अपना अपडेटेड मेसेंजर ऐप प्रेजेंट कर दिया है. इसमें एप का लुक बदला गया है और कई नए फीचर्स एड किए गए हैं. ये अपडेट एप गूगल प्ले पर लाइव है और अगर आपके पास फेसबुक मेसेंजर नहीं भी है तो भी ये ऑटोमैटिकली एंड्रोइड डिवाइस पर पहुंच जएगा. इसके अलावा इसे डाउनलोड भी किया जा सकता है.

इसमें एक नया फीचर एड किया गया है, जिससे आप उन कॉन्टैक्ट्स को भी मेसेज भेज सकेंगे, जो मेसेंजर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आपके फेसबुक फ्रेंड्स नहीं है.

फेसबुक ने बताया कि इस नए एप से मेसेज काफी स्पीड से सेंड होता है. इस एप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के एप स्टोर से फ्री डाउनलोड किया जा सकता है.

Key features of the updated Facebook Messenger app

  1. नई तरह से डिजाइन किए गए इस एप में मिलेगी कस्टम साउंड्स.
  2. इस एप से ये भी पता चल जाएगा कि आपके कॉन्टैक्ट्स मेसेंजर या फेसबुक वेबसाइट पर लाइव हैं या नहीं.
  3. इस एप से उन लोगों को भी मेसेज भेजा जा सकता है जो आपके फेसबुक फ्रेंड्स नहीं हैं, पर इस केस में दोनों यूजर्स के मोबाइल की एड्रेस बुक में एक दूसरे का मोबाइल नंबर होना जरूरी है.

Hindi news from Technology News Desk, inextlive