कैसे काम करेगा यह फीचर

फेसबुक ने इस फीचर को इसके सोशल नेटवर्क को रियल और यूजफुल बनाने के लिए किया है. इस फीचर से फेसबुक यूजर्स अपने नियर बाई फ्रेंड्स को फाइंड कर पाएंगे. साइट ने इस फीचर को टर्न्ड ऑफ रखा जिसे यूजर्स द्वारा ऑन किया जा सकता है. एक बार ऑन किए जाने पर यह फीचर फेसबुक यूजर की करेंट लोकेशन उसके फ्रेंड्स के साथ शेयर कर देगा. यह फीचर एग्जेक्ट एड्रेस बताने की जगह एक यूजर से दूसरे यूजर की दूरी के बारे में बताएगा.

एग्जेक्ट एड्रेस करें शेयर

इस फीचर से आप अपने किसी सर्टेन फ्रेंड से अपनी एग्जेक्ट लोकेशन शेयर कर सकते हैं. इस फीचर में साइट आपकी एग्जेक्ट लोकेशन जैसे सिनेमा हॉल, पार्क, कॉलोनी ब्लाक और ऑफिस लोकेशन शेयर कर सकते हैं.

Technology News inextlive from Technology News Desk