आसमान से मिला इंटरनेट
फेसबुक फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट Aquila को कंप्लीट कर लिया है। यह एक इंटरनेट ड्रोन है जो आसमान से ही इंटरनेट की सुविधा देगा। कंपनी का यह प्रोजेक्ट Internet.org के अंतर्गत है। जिसका मकसद हर घर तक इंटरनेट को पहुंचाना है। फेसबुक ब्लॉग के अनुसार, यह ड्रोन काफी बड़ा है। इसके विंग्स तकरीबन बोइंग 737 विमान के बराबर हैं लेकिन इसका वजन एक कार से भी कम है। यह हवा में करीब 1 महीने तक उड़ सकता है।

क्या होगी इंटरनेट स्पीड

फेसबुक का कहना है, यह ड्रोन लेसर कम्यूनिकेशन सिस्टम पर बेस्ड होगा। जिसके लिए नए लेसर का टेस्ट सफलतापूर्वक किया जा चुका है। यह 10 गीगाबाइट डाटा प्रति सेकेंड ट्रांसमीट कर सकता है। जुकरबर्ग का कहना है कि, यह पहले वाले सिस्टम से करीब 10 गुना ज्यादा तेज चलेगा और यह 10 मील दूर तक किसी भी डिवाइस से कनेक्ट हो सकता है। इस Aquila के पंख कार्बन फाइबर मैटेरियल के बने हैं। यह मेटेल जब गर्म होता है तो स्टील या उसके जैसी अन्य किसी भी धातु जितना मजबूत बन जाता है।

10 परसेंट लोग हैं अभी दूर
मार्क जुकरबर्ग कहते हैं कि, दुनिया में अभी 10 परसेंट लोग ऐसे हैं जिनके पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं है। ऐसे में पूरी तरह से एक नई टेक्नोलॉजी को सामने ला रहे हैं जो एक बड़ा कदम साबित हो सकती है। यह ड्रोन 60,000 से 90,000 फीट ऊपर हवा में उड़ सकता है। और एक बार में 3 महीने तक हवा में रह सकता है।

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk