यह तब और दुखदायी लग सकता है जब आपके पुराने साथी का सरनेम भी बदल गया हो।

लेकिन अब इस मुश्किल से भी बाहर आने का एक रास्ता निकल गया है।

फ़ेसबुक पर पुराने प्यार के दर्द से राहत

सोशल नेटवर्क वेबसाइट फ़ेसबुक ने रिश्तों में खटास पड़ने या रिश्ता ख़त्म होने की स्थिति में आपके दर्द को कम करने के लिए नया टूल लाने का ऐलान किया है।

अभी यदि आप किसी व्यक्ति को याद करना नहीं चाहते हैं तो उसे अनफ्रेंड कर देते हैं या ब्लॉक। लेकिन इससे उन्हें पता चल जाता है कि आपने उन्हें ब्लॉक कर दिया है। फ़ेसबुक पर ऐसा करना ठीक नहीं लगता।

फ़ेसबुक पर रिश्तों को निभाना एक बड़ी बात है। न्यूयॉर्क के एक जज मानते हैं कि यदि किसी ने किसी को फ़ेसबुक पर तलाक का नोटिस भेजा है तो यह भी क़ानूनी रूप से सही है।

फ़ेसबुक ने जो नया ब्रेकअप टूल बनाया है उससे आपके पूर्व साथी को पता नहीं चल पाएगा कि आपने उन्हें ब्लॉक किया है।

फ़ेसबुक पर बिना ब्लॉक या अनफ्रेंड किए अब आप अपने पूर्व साथी के नाम और प्रोफाइल को बहुत कम देख पाएंगे।

आपके पूर्व साथी का कोई पोस्ट न्यूज फीड पर नहीं दिखेगा।

नया मैसेज आने या फोटो पोस्ट होने पर आपके पूर्व साथी का नाम नहीं दिखेगा।

फ़ेसबुक पर पुराने प्यार के दर्द से राहत

अपने साथ पुराने प्रेमी के पोस्ट को भी आप संपादित कर सकते हैं।

जब फ़ेसबुक कॉलेज परिसरों में पहली बार शुरु हुआ तो रिश्तों की स्थिति का एक डेटाबेस बन गया।

लेकिन हाल ही में लोग अपने प्यार और रिश्तों को फ़ेसबुक पर घोषित करने के बारे में थोड़े संकोची बन गए हैं।

अब लोग अपने प्रेम संबंधों जैसे जटिल मामलों को बताने के बजाए ठोस मामलों की घोषणाएं करते हैं जैसे उनकी सगाई या बच्चा पैदा होने जैसी बातें।

फ़ेसबुक पर पुराने प्यार के दर्द से राहत

फ़ेसबुक का कहना है कि जल्दी ही दुनिया भर के लोग इस टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

फ़ेसबुक के प्रोडक्ट मैनेजर केली विंटर्स का कहना है कि हमारा यह प्रयास ऐसे लोगों की मदद के लिए है जो जीवन के मुश्किल दौर से गुज़र रहे हैं।

हम आशा करते हैं कि यह उपाय लोगों को अपने संबंधों को निभाने में सहजता और नियंत्रण रखने में मदद करेगा।

यदि आप अमरिका में है और मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं और किसी के साथ आपका ब्रेकअप हुआ है तो इस उपाय को आजमा सकते हैं।

Technology News inextlive from Technology News Desk