वीडियो में चलेगा कंपनी का एड
खबरों की मानें, तो फेसबुक यूजर्स को वीडियो अपलोड करने पर अच्छी खासी रकम पाने का सुनहरा अवसर दे रहा है। इसके तहत कोई व्यक्ित अपनी टाइमलाइन या फेसबुक पेज पर कोई वीडियो अपलोड करता है, तो फेसबुक उस वीडियो के साथ एड चलाएगा। जिससे होने वाली आमदनी में आपको शेयर दिश जाएगा। हालांकि इसमें एक शर्त है कि, वीडियो ओरिजनल होना चाहिए और उस पर किसी का कॉपीराइट नहीं होना चाहिए।

10 सेकेंड्स तक देखना होगा वीडियो

फेसबुक ने हाल ही में नया फीचर 'सजेस्टेड वीडियो' लॉन्च किया था, जिसे फिलहाल आईफोन पर टेस्ट किया जा रहा है। इसका रेवेन्यू मॉडल लगभग यू-ट्यूब जैसा ही है। वैसे इस वीडियो अपलोडिंग से कमाई करने के लिए वीडियो का 10 सेकेंड तक चलना अनिवार्य है। यानी कि 10 सेकेंड्स या उससे ज्यादा समय तक एड देखने पर ही विज्ञापन देने वाले से चार्ज लिया जा सकेगा। ऐसे में आपको तभी पैसे मिलेंगे, जब वीडियो कम से कम 10 सेकेंड तक देखा जा रहा हो।

कैसे करेगा काम

यह फीचर यूजर्स की न्यूज फीड पर दिखाई देगा। जैसे ही आप फेसबुक खोलेंगे, तो आपके होम पेज के न्यूज फीड पर सजेस्टेड वीडियो फीड दिखाई देगा। आप जिस वीडियो पर क्लिक करेंगे फेसबुक उससे संबंधित दूसरे वीडियोज़ भी आपको सजेस्ट करेगा। इसके अलावा फेसबुक अपनी न्यूज फीड में काफी चेंज ला रहा है। जिसके चलते सर्फर अपनी फीड में वीडियो तो देख ही लेगा, साथ ही अपनी सुविधानुसार फीड में संभालकर रख सकेगा। गौरतलब है कि फेसबुक अपने वीडियो एड से हासिल रेवन्यू का 55 परसेंट इसके कंटेट क्रिएटर के साथ शेयर करेगा। जिसके लिए फेसबुक ने एनबीए, फॉक्स स्पोर्ट, टेस्टमेड एवं फनी और डाइ के साथ पार्टनरशिप की है।

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk