ऐसा हुआ है बदलाव
फेसबुक की ओर से न्यूज फीड में ये बदलाव शुक्रवार से किया गया है। इस बदलाव के अनुसार फेसबुक में जहां पहले हाई और लो प्रायोरिटी वाली पोस्ट को शो किया जाता था, वह अब बंद हो गया है। जानकारी है कि इस बदलाव के पीछे कारण यह है कि इससे फ्रेंड्स के लाइक और कमेंट की संख्या पर भी पोस्ट का भारी असर पड़ता था। इसके बदलाव के साथ ही अब फेसबुक फीड्स अलग तरह से नजर आएंगी।  

उदाहरण से समझें इसे
इसी के साथ अब फेसबुक फीड्स शो होने के लिए किसी यूजर ने पोस्ट को कितना समय दिया, यह इस बात पर निर्भर करेगा। इसे एक उदाहरण से समझें कि अगर किसी यूजर ने किसी पोस्ट को 10 सेकंड तक देखा है। इसके अलावा किसी अन्य पोस्ट को 5 सेकंड देखा है, तो 10 सेकंड वाली पोस्ट फीड में सबसे ऊपर दिखाई देगी।

फेसबुक के इंजीनियर नहीं हैं संतुष्ट
इस बदलाव को लेकर फेसबुक के सॉफ्टवेयर इंजीनियर आन्शा यू कहते हैं कि अभी फिलहाल ये उतना सफल तरीका नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि कोई भी यूजर किसी पोस्ट पर इसलिए भी ज्यादा समय दे सकता है क्योंकि उसका इंटरनेट कनेक्शन ही स्लो हो। ऐसे में इस तरह की न्यूज फीडिंग को सही तरीका नहीं माना जा सकता। इसका परिणाम हर बार सही भी नहीं होगा।

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk