इस नई डिजाइन में content based feeds, bigger thumbnails, prominent display के साथ और बहुत कुछ है आपको अट्रैक्ट करने के लिए. इन फीचर्स से क्या facebook और ज्यादा user friendly और informative हो जाएगा? या फिर सब mess up हो जाएगा. नीचे दिए गए फीचर्स को आप अपने यूज के हिसाब से जज कर सकते हैं.  

Content based feeds

नई डिजाइन में सिर्फ एक फीड ना हो कर कंटेंट बेस्ड फीड्स आती रहेंगी. इन फीड्स के कुछ नाम हैं.

All friends feed
इस फीड से आपको आपके फ्रेंड्स के स्टेटस से लेकर वो कौन से लिंक शेयर कर रहें हैं सब पता लगता रहेगा.

Photos feed
इस फीड से आपको ये पता चल जाएगा कि आपके फ्रेंड्स कौन सी फोटो शेयर कर रहे हैं या फिर कौन से पेज लाइक कर रहे हैं.

Music feed
इस फीड से वो सब पोस्ट हो जाएगा जो भी आप या आपके फ्रेंड्स कर रहे होंगे, जैसे आप या आपके फ्रेंड्स कौन सी म्यूजिक सुन रहे हैं.  इसके अलावा आपके फेवरेट आर्टिस्ट्स क्या शेयर कर रहे हैं. ये सब आप जान सकेंगे इस फीड से.

Following feed

इस फीड से आपको हर उन पेज के बारे में इंफार्मेशन मिलेगी जिन्हें आपने रिसेंटली लाइक किया होगा. ये पेजेस सेलेब्रिटीज के हो सकते हैं या फिर उन खास लोगों के हो सकते हैं जिन्हे आप फेसबुक पर फॉलो करते हैं. पेज के टॉप पर स्विचर होगा जिसमें फीड्स की लिस्ट होगी.  इन डिफरेंट फीड्स का ऑपशन मोबाइल में भी होगा.  

Bigger photos on the site will make display prominent

  • इस फीड से सिर्फ आपकी या आपकी फ्रेंड की फोटो ही नहीं दिखेगी बल्कि अगर किसी ने कोई लिंक शेयर किया है तो उस लिंक का थंबनेल पिक्चर साइज बढ़ जाएगा. इसके अलावा अगर आपके किसी फ्रेंड ने कोई नया फ्रेंड एड किया है तो आप अपनी न्यूज फीड पर उसकी प्रोफाइल की जगह पूरी कवर फोटो देख सकेंगे.
  • आने वाले टाइम में थंबनेल का साइज भी बड़ा होने वाला है जिससे कि न्यूज फीड पर ईवेंट्स लाइनअप प्रोमिनेंट हो सकें.


Same design across the board

  • अब चाहे आप फेसबुक को आई पैड, टैबलेट्स, स्मार्टफोन, डेस्कटॉप किसी पर भी एक्सेस करेंगे आपको साइट एक जैसे ही दिखेगी.
  • मोबाइल और टैबलेट्स पर अब डेस्कटॉप स्टोरी का नया वर्जन टॉप में "New Stories" के पॉप अप फार्म में अपियर होगा. आप बस एक क्लिक से अपनी मनचाही स्टोरी को पढ़ सकेंगे.
  • मोबाइल और टैबलेट्स के लेफ्ट हैंड साइड पर अपियर होने वाला बार बहुत जल्दी डेस्कटॉप्स पर अवेलेबल होगा और इसी के साथ चैट ट्रे भी डेस्कट़प्स पर और ज्यादा प्रोमिनेंट हो जाएगी.


Third party content will get more prominent

  • अगर आप पिंटरेस्ट से फोटो शेयर करेंगे तो वो ज्यादा बड़ी और प्रोमिनेंट होकर अपियर होंगी.
  • अगर आप कोई जगह ढ़ूंढ़ रहे हैं तो उसके साथ-साथ उस जगह का मैप भी अपियर हो जाएगा जो आपकी सर्च को आसान बनाने के साथ-साथ उस जगह के आस-पास की और रिलेटेड जगह के ऑपशंस भी आपको सजेस्ट करेगा.
  • फोटो एल्बम को भी न्यूज फीड पर बड़े बॉक्सेस के साथ बड़ा डिस्प्ले मिलेगा.
  • ऑनलाइन वेबसाइट्स जो लिंक पोस्ट करेंगी उनकी समरी को ज्यादा स्पेस और पब्लिशर के लोगो को कार्नर में स्पेस दी जाएगी. थंबनेल का साइज बढ़ाकर प्रोमिनेंसी को भी बढ़ा दिया जाएगा.

 

अभी इस डिजाइन को आने में टाइम लगेगा. फेसबुक अभी इस नई डिजाइन को कुछ यूजर्स पर टेस्ट कर रहा है. अगर आप भी इस नई डिजाइन को एक्सपीरियंस करना चाहते हैं तो wait list https://www.facebook.com/about/newsfeed पर साइन करना होगा.

आपको कैसे लगे facebook के नए डिजाइन के फीचर्स? अपने कमेंट्स आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते हैं.