पूरी दुनिया जुड़ेगी इंटरनेट से
मार्क जुकरबर्ग ने अपने इस प्रोजेक्ट के बारे में सूचना दी कि उनकी कंपनी एक प्रोजेक्ट के तहत internet.org से जुड़कर पूरी दुनिया को इंटरनेट से जोड़ने की कोशिश में है. फेसबुक के इस प्रोजेक्ट में फ्लाइंग वाई-फाई के अलावा, सैटेलाइट्स और इंफ्रारेड लेजर भी होंगे, जो इंटरनेट हर संभावित यूजर तक पहुचायेंगे. हालांकि इस प्रोसेस में जिस बात का सबसे ज्यादा असर पड़ेगा वह होगा स्काई इंटरनेट की कीमत. शायद यही वजह है कि फेसबुक ने किसी एक मीडियम पर डिपेंड न रहते हुये इंफ्रारेड लेजर और सैटेलाइट्स के बारे में भी सोचा है.

जंबो जेट साइज विमान
न्यूयॉर्क में फेसबुक के इंजीनियरिंग डायरेक्टर्स की हुई मीटिंग में इस बात का डिसीजन लिया गया है. इसमें कहा गया कि यह इस ड्रोन का साइज किसी जंबो जेट के साइज के बराबर होगा. हालांकि उनका मानना है कि इस प्रोजेक्ट के पूरी तरह से लागू होने में अभी 4 साल तक लग सकते हैं. इसलिये कहा जा सकता है कि यूजर्स  2018 तक इसका सही तरह से यूज कर पायेंगे. फिलहाल कंपनी अगले साल 2015 में इसकी टेस्टिंग करने की योजना बना रही है, जिसे यूस के एरिया में टेस्ट किया जायेगा.

नोकिया और सैमसंग भी जुड़ी
फेसबुक द्वारा शुरू किये गये internet.org इनिसेटिव के तहत एक टीम बनाई गई है, जिसमें नोकिया, क्वॉलकाम, सैमसंग और अन्य कई ब्रॉन्ड इस इनिसेटिव का हिस्सा है. रिपोर्ट का कहना है कि इस प्रोजेक्ट के तहत जुडने वाले मेंबर्स का मानना है कि दुनिया को सबके साथ जोड़ना आज के समय का सबसे बड़ा चैलेंज है और इस प्रोजेक्ट को हम कई टेक्नोलॉजी का उपयोग करके एक्सीक्यूट करवायेंगे. इसके साथ ही उनका कहना है कि पूरी दुनिया में जहां-जहां भी इंटरनेट की फैसेलिटी नहीं है हम वहीं पर टारगेट रखेंगे.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk