भारत पर लगी सबकी नजर
फेसबुक के लिए सबसे तेजी से बढ़ने वाले बाजार में जुकरबर्ग का आना इस मायने में अहम है कि यह एक पखवाड़े के दौरान हाई-प्रोफाइल अमेरिकी कंपनियों के तीसरे सीईओ का भारत दौरा होगा. माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला फिलहाल भारत में ही हैं, जबकि मशहूर ऑनलाइन मार्केट प्लेस अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस हाल ही में भारत का दौरा कर चुके हैं.

सरकार ने की पुष्टि
सरकार की तरफ से जुकरबर्ग के भावी दौरे की पुष्टि की जा चुकी है. जुकरबर्ग को दुनिया का सबसे युवा अरबपति माना जाता है, जिनके पास करीब 33 अरब डॉलर की निजी संपत्ति है. एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने 9 और 10 अक्टूबर के बीच प्रधानमंत्री व अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की इच्छा जताई है. हालांक फेसबुक इंडिया के एक प्रवक्ता ने जुकरबर्ग की भारत यात्रा और सरकार के साथ प्रस्तावित साझेदारी पर कुछ कहने से मना कर दिया.

स्वच्छ भारत अभियान में साझेदारी के कयास
हालांकि इस यात्रा के दौरान जुकरबर्ग के कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि फेसबुक 'स्वच्छ भारत' अभियान में सरकार के साथ साझेदारी करेगी. प्रधानमंत्री इस पहल के जरिए देश में स्वच्छता का स्तर बढ़ाना चाहते हैं.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk