-56 करोड़ से नवीन मार्केट में ब्यूटीफिकेशन का काम हुआ तेज

-एक जैसी नजर आएगी नवीन मार्केट, एक ही कलर व साइज के शोरूम, शॉप्स के लगेंगे बोर्ड

KANPUR : नवीन मार्केट ब्यूटीफिकेशन प्रोजेक्ट के तहत बिल्डिंग की फेसलिफ्टिंग का काम केडीए ने शुरू कर दिया है। शोरूम के बाहर एफआरपी जालियां लगाई जा रही हैं, इससे नवीन मार्केट एक ही तरह की नजर आएगी। शोरूम, शॉप्स के बोर्ड भी एक साइज और एक कलर के लगाए जाने हैं। इसके साथ ही केस्को के तारों का जाल हटाने के लिए ट्रेंच बनाने का कार्य भी शुरू किया जा चुका है।

हटाई गई रोड साइड पार्किंग

केडीए 56 करोड़ से नवीन मार्केट का ब्यूटीफिकेशन का कार्य कर रहा है। नवीन मार्केट के ब्यूटीफिकेशन में परेड में मल्टीलेवल पार्किग कम शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी शामिल है, इसका काम पहले ही शुरू हो चुका है। इधर नवीन मार्केट की फेसलिफ्टिंग के लिए फाइबर रेनफो‌र्स्ड पॉलीमर की जालियां का काम शुरू कर दिया गया है। इसकी शुरुआत नवीन मार्केट की सोमदत्त प्लाजा साइड की बड़ी दुकानों से की गई है। पहले शिक्षक पार्क से सोमदत्त प्लाजा के बीच परेड रोड की साइड पार्किग भी बनाई गई थी, लेकिन दुकानदारों के विरोध के कारण उसे ध्वस्त कर दिया गया। अब नई डिजायन के मुताबिक पार्किग बनाई जाएगी। प्रोजेक्ट ऑफिस मनोज उपाध्याय ने बताया कि शोरूम के बाहर बरामदे में ग्रेनाइट मार्बल लगाया जा रहा है।