- जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता

LUCKNOW: केडी सिंह बाबू स्टेडियम के मल्टीपरपज हॉल में आयोजित जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सिमरन ओर फागुनी चैम्पियन बनी। विभिन्न एज गु्रप में हुई इस प्रतियोगिता में विजेताओं को राज्स सूचना आयुक्त हॉफिज उस्मान ने पुरस्कृत किया। रिजल्ट इस प्रकार हैं:

ब्वॉयज:

20 केजी वेट कैटेगिरी- मो। शादाब-फ‌र्स्ट, राजवीर-सेकेंड, कबीर और विभू- थर्ड

21-26 केजी वेटकैटेगिरी-मोहित-फ‌र्स्ट, रार्बट गांधी- सेकेंड, सनि अरोरा और सुमित- थर्ड।

56-69 केजी वेटकैटेगिरी

बी वर्मा- फ‌र्स्ट, सूर्य वैश्य-सेकेंड, आरम्भ अौर आनंद आर्या-थर्ड

ग‌र्ल्स

20 केजी वेटकैटेगिरी-कशिश-फ‌र्स्ट, कन्सा-सेकेंड, अक्षरा श्रीवास्तव और पलक-थर्ड

21-26 केजी वेटकैटेगिरी

अलिशा-फ‌र्स्ट, मल्लिका-सेकेंड, श्रुति नेगी और आलिया इलिया-थर्ड

- 33-38 केजी वेटकैटेगिरी

सिमरन- फ‌र्स्ट, निहारिका-सेकेंड, निहारिका राय-सेकेंड, एन घोष और अंजलि कुमार-थर्ड

39-44 केजी वेटकैटेगिरी

गीता कश्यप-फ‌र्स्ट, मरियम-सेकेंड, गरिमा तिवारी और प्रगति मिश्रा-थर्ड

43-47 केजी वेटकैटेगिरी

फागुनी-फ‌र्स्ट, काजल पाण्डेय-सेकेंड, ई जायसवाल और ममता-थर्ड

लखनऊ हॉस्टल का अजेय क्रम बरकरार

LUCKNOW: लखनऊ हॉस्टल ने थर्सडे को अपनी जीत का अजेय क्रम बरकरार रखा। चौक स्टेडियम पर खेली जा रही राज्य आमंत्रण ओपन महिला हॉकी प्रतियोगिता में लखनऊ हॉस्टल की टीम ने मेरठ को टाइब्रेकर तक खिंचे मुकाबले में ब्-ख् से हराया। मैच की शुरुआत में दोनों टीमों ने अटैकिंग गेम अपनाया। यह मुकाबला ख्-ख् की बराबरी पर छूटा। लखनऊ हॉस्टल की ओर से श्रेया सिंह और खुशबू ने क्-क् गोल किया। इसके पहले खेले गए मुकाबले में स्पो‌र्ट्स कॉलेज गोरखपुर ने वाराणसी मंडल को 9-0 से हराया। स्पो‌र्ट्स कॉलेज गोरखपुर की ओर अर्चना और योगिता बोरा ने ख्-ख् गोल ठोंके। सुजाता, नेहा, नीलांजलि ने क्-क् गोल ठोंका।