- ऑरकेस्ट्रा में डांस प्रोग्राम के दौरान दबंगों ने की फायरिंग

- पुलिस ने एक आरोपी को थाने लाकर छोड़ा, एसएसपी की फटकार के बाद दर्ज हुई एफआईआर

LUCKNOW : मडि़यांव एरिया में बीती रात विवाह समारोह में चल रहे डांस प्रोग्राम के दौरान दबंगों ने ताबड़तोड़ गोलियां दागीं। अचानक शुरू हुई फायरिंग से समारोह में भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को दबोच लिया लेकिन, उसे थाने लाने के बाद छोड़ दिया गया। एसएसपी की फटकार के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

पुलिस के सामने दागी गोलियां

मडि़यांव के रहीमनगर डुडौली निवासी मो। कलीम अंसारी के मुताबिक, सोमवार रात उनकी बहन रेशमा खातून की शादी थी। बारात सीतापुर से आई थी। कलीम के मुताबिक, बारातियों के मनोरंजन के लिये ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की खलल न पड़े, इसके लिये मडि़यांव पुलिस को भी सूचित कर दिया गया था। सूचना पर एक दारोगा व दो कॉन्सटेबल को तैनात भी किया गया था। मो। कलीम ने बताया कि समारोह में उन्होंने एक अधिवक्ता मित्र को भी बुलाया था। उनके साथ एक दर्जन हथियारबंद लोग भी आए थे। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें कि अधिवक्ता के साथियों ने शराब पी रखी थी। इसी दौरान ऑर्केस्ट्रा स्टेज पर डांसर्स ने डांस शुरू किया तो अधिवक्ता के साथी असलहों से फायरिंग करने लगे। ताबड़तोड़ फायरिंग से वहां भगदड़ मच गई। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने फायरिंग कर रहे चांदबाबू नाम के शख्स को दबोच लिया और उसे थाने ले आई। पर, देररात उसके खिलाफ बिना कोई कार्रवाई किये ही छोड़ दिया गया। मामले की भनक लगने पर एसएसपी मंजिल सैनी ने मडि़यांव पुलिस को फटकार लगाई। जिसके बाद बीट कॉन्सटेबल आरिफ रजा की तहरीर पर चांदबाबू, चेतन, राघव, कौशल पांडेय और हफीज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।