मां कल्याणी देवी मंदिर में वार्षिक मेले के दूसरे दिन उमड़ी भक्तों की भीड़

स्वर्ण आभूषणों से सजाया गया मां का दरबार तो विशेष आरती में गूंजा जयकारा

ALLAHABAD: मां कल्याणी देवी धाम में चल रहे तीन दिवसीय मेला के दूसरे दिन भक्तों की भीड़ उमड़ी। स्वर्ण आभूषणों और फूलों से सुसज्जित मां का श्रृंगार दर्शन कर भक्तों ने परिजनों के सुख समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसर में दिनभर निशान चढ़ाने के लिए दूरदराज के क्षेत्रों से भक्तों की भीड़ आती रही तो शाम को मां की विशेष आरती में भक्तों ने जय माता दी का खूब जयकारा लगाया।

मंदिर के पुजारी पं। श्यामजी पाठक के आचार्यत्व में पांच ब्राह्माणों ने भोर में मां कल्याणी का विधि विधान से पूजन अर्चन किया। मां का श्रृंगार सोने-चांदी के आभूषणों से किया गया। साथ ही सुगंधित फूलों से पूरे दरबार को सजाया गया। उसके बाद कपाट खुला तो मेन गेट तक भक्तों की कतार लगी रही। मां के अलौकिक श्रृंगार का दर्शन करने पहुंचे भक्तों के जयकार से परिसर गूंजता उठा।

परिसर में ही अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए बड़े-बुजुर्गो व महिलाओं ने निशान चढ़ाया। यह सिलसिला शाम पांच बजे तक चलता रहा। शाम को मां की महाआरती उतारी गई तो देर रात तक भक्त दर्शन को पहुंचते रहे।