UP Board की परीक्षा में नकल पर नकेल की कवायद फेल

10वीं के मैथ्स के पेपर में दिखा नकलचियों का बोलबाला

<की परीक्षा में नकल पर नकेल की कवायद फेल

क्0वीं के मैथ्स के पेपर में दिखा नकलचियों का बोलबाला

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को नकलविहीन कराने के संकल्प को नकल माफियाओं ने फेल कर दिया है। हिंदी और होमसाइंस के पेपर में बड़ी संख्या में नकलची पकड़े जाने के बाद सोमवार को मैथ्स के पेपर में भी जमकर नकल हुई। अकेले इलाहाबाद में सेंटर पर सामूहिक नकल का वीडियो वायरल हो गया तो एक छात्र की कापी नोट के साथ सील की गई।

सूबे में ख्ख्फ् नकलची चढ़े हत्थे

सोमवार को हाईस्कूल के मैथ्स के पेपर में सूबे में कुल क्00 नकलची पकड़े गए। इसमें म्8 बालक व फ्ख् बालिकाएं हैं। इसी प्रकार इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में कुल क्क्फ् स्टूडेंट्स नकल करते हुए पकड़े गए। जिसमें 90 बालक व ख्फ् बालिकाएं हैं। क्म् मार्च से शुरू हुई बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल करते पकड़े जाने वालों की संख्या भ्ख्भ् तक पहुंच गई है। सोमवार को जारी के एक केन्द्र की वायरल हुए वीडियो में काफी केन्द्र के बाहर लिखी जाती हुई मिली। केन्द्र के भीतर पूरे कक्ष में सभी छात्र नकल सामग्री के साथ मिले।