- शिकायत पर सीएमओ ने भेजी थी टीम, बंद कराया गया क्लीनिक

GORAKHPUR: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को खजनी के भरौहिया के वागेवन स्थित संजीवनी क्लीनिक पर छापेमारी की। इस दौरान बिना डिग्री ही एक व्यक्ति मरीजों का इलाज करता मिला। टीम ने झोलाछाप को क्लीनिक बंद करने का आदेश दिया। गुरुवार को मिली शिकायत पर सीएमओ के निर्देश पर एसीएमओ डॉ। एसके पांडेय व एसीएमओ डॉ। एनके पांडेय के संयुक् नेतृत्व में टीम ने दोपहर करीब दो बजे भरौहिया से सटे वागेवन स्थित संजीवनी क्लीनिक पर छापेमारी की। इस बीच रामहित नामक व्यक्ति मरीजों का इलाज करता मिला। टीम ने उससे चिकित्सकीय योग्यता से संबंधित कागजात मांगे। जो कागजात दिए गए वह अमान्य थे। उसके पास सिर्फ दवा का लाइसेंस था लेकिन रजिस्ट्रेशन के पेपर नहीं थे। रामहित ने केलव मेडिकल नर्सिग का कोर्स किया है। वह काफी समय से बिना डिग्री के ही मरीजों का इलाज कर रहा था। एसीएमओ डॉ। एनके पांडेय ने बताया कि चिकित्सक की डिग्री न मिलने पर क्लीनिक बंद करा दिया गया है। अगर दोबारा क्लीनिक खुलते पाई गई तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।