- सरगना समेत चार लोग फैक्ट्री से दबोचे

- बड़ी संख्या में खाद के पैकेट किए बरामद

आगरा। थाना एत्मादउद्दौला क्षेत्र के शाहदरा में जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव ने पुलिस टीम के साथ एक गोदाम पर छापा मारा। फैक्ट्री से नकली खाद के 50 किलोग्राम के एक हजार पैकेट, 300 खाली पैकेट डीएपी, नकली खाद तैयार करने का माल और उपकरण बरामद किए। मौके से चार लोगों को पकड़ा। डीएओ ने फैक्ट्री को सील कर दी।

साढ़े आठ लाख कीमत

अधिकारियों के अनुसार फैक्ट्री में काली गिट्टी से डीएपी और लाल रेत से पोटाश तैयार की जा रही थी। मॉर्केट में इसकी कीमत साढ़े आठ लाख बताई जा रही है। फैक्ट्री से सरगना किशन, संजीव गुप्ता, अवनीश, निहाल सिंह को दबोचा गया है। जिला कृषि अधिकारी के अनुसार दो गोदाम को सील कर दिया गया है। मामले की रिपोर्ट डीएम को भेजी जा रही है। उनके निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

इनको भी तो रोको

नकली खाद की फैक्ट्री संचालक का कहना था कि मुझे ही क्यों जिले में कई अन्य जगह भी तो काम चल रहा है। जिनकी विभाग में पैठ है, उनको भी तो रोको। संचालक ने जगनेर और खंदौली के नंन्दलालपुर में संचालित गोदाम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हिम्मत है तो वहां कार्रवाई करो।