-सिगरा पुलिस ने क्षेत्र में घूम रहे दो युवकों को पकड़ा, वर्दी में वसूली करने का आरोप

VARANASI: शुक्रवार को सिगरा के सोनिया इलाके में पुलिस ने दो बहरुपियों को पकड़ा। दोनों पुलिस की वर्दी में क्षेत्र में टहल रहे थे और पुलिस के नाम पर वसूली कर रहे थे। क्षेत्रीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने इन्हें पकड़ा।

एमपी के हैं दोनों

शुक्रवार दोपहर सोनिया क्षेत्र में दो युवकों को पुलिस की वर्दी में देख लोगों को शक हुआ। इस पर उन्होंने दोनों युवकों को रोक कर पूछताछ शुरू की। जिसमें उन्होंने अपना नाम विक्रमनाथ और कालूनाथ निवासी उज्जैन एमपी बताया। दोनों ने बताया के वह परिवार संग पूरे देश में घूमते हैं और बहरुपिया हैं। अलग अलग रूप धरकर पैसे कमाते हैं। इसी दौरान वह बनारस आये हैं। दोनों पुलिस की वर्दी में थे लेकिन नेमप्लेट पर बहरुपिया लिखा था। जबकि वर्दी पर पुलिस का कोई लोगो नहीं था। इस दौरान दोनों युवकों के साथ रहा उनका एक अन्य साथी भाग निकला। इस सूचना पर पहुंचे एसओ ने दोनों को पकड़ लिया और थाने ले आए। यहां पूछताछ में दोनों ने बताया कि दोनों परिवार संग रेवड़ी तालाब में किराये पर रह रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने एक टीम जांच के लिए रेवड़ी तालाब भेजा। देर रात तक इनसे पूछताछ की जा रही थी।