LUCKNOW : कैसरबाग में एक प्रापर्टी डीलर ने अपने विरोधियों को फर्जी केस में फांसने के लिए साजिश रची। उसकी साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया। अपने ही अपहरण की फर्जी सूचना फैलाकर युवक रहस्यमय हालात में गायब हो गया। कैसरबाग पुलिस ने चंद घंटे में ही उसे 1090 चौराहे के पास आइस्क्रीम खाते हुए पकड़ लिया। दूसरे को फंसाने की साजिश रचने वाले के खिलाफ कैसरबाग पुलिस ने केस दर्ज किया।

 

चारों आरोपियों के खिलाफ की थी शिकायत

कैसरबाग निवासी मसूद अली रिजवी ने मंगलवार को कैसरबाग पेट्रोल पंप के पास से खुद के अपहरण की झूठी खबर उड़ाई थी। अपहरण की सूचना मिलने पर कैसरबाग पुलिस के होश उड़ गए। आनन फानन में मसूद अली रिजवी की तलाश शुरू की गई। पुलिस केस दर्ज करने से पहले पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई। इसी दौरान कैसरबाग पुलिस को सूचना मिली कि मसूद अली की लोकेशन 1090 चौराहे के आस-पास मिली। पुलिस ने दबिश दी तो वह चौराहे पर आईस्क्रीम काउंटर पर आईस्क्रीम खाते हुए मिला। कैसरबाग पुलिस ने उसके खिलाफ झूठी सूचना देने के खिलाफ कार्रवाई की। मसूद अली ने पुलिस को बताया कि अपने चार प्रतिद्वंदी को फंसाने के लिए उसने साजिश रची थी। उसका चारों से प्रापर्टी को लेकर विवाद चल रहा था।

Crime News inextlive from Crime News Desk