अखलाक की मौत से दुखी

इन दिनों चर्चित दादरी हत्याकांड में मारे गए मोहम्मद अखलाक के घर पर बड़े बड़े नेताओं की भीड़ उमड़ी है। राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल समेत सभी कई नेता मंत्री उसके घर पहुंच चुके हैं। ऐसे में वही पीड़ित परिवार आज दादरी से लखनऊ सुबह ही पंहुच गया था। आज परिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवास पर उनसे मुलाकात करनी थी। जिससे पीड़ित परिवार जैसे ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवास पर पहुंचा मुख्यमंत्री ने उससे बात चीत की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने परिवार के साथ अपनी सवेंदानाएं व्यक्त की। उनका कहना था कि वह अखलाख की मौत से काफी दुखी हैं। ऐसे में आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर पीड़ित पक्ष के साथ पूरा न्याय होगा। इसके साथ ही कहा कि पीड़ित परिवार की सरकार पूरी मदद करेगी। इतना ही अखलाक के परिवार की सुरक्षा की भी व्यवस्था होगी। इसके अलावा अखलाक के बेटे के इलाज के लिए आश्वासन दिया कि परिजन जहां कहेंगे वहां उसका इलाज होगा।

घसीटकर उन्हें ईंटों से पीटा

वहीं दूसरी ओर पीड़ित परिवार को अपने आवास पर मिलने के लिए अखिलेश यादव ने क्यों बुलाया है। इसको लेकर संगीत सोम, साक्षी जी महराज जैसे कई नेता सवाल उठा रहे हैं। विरोधी पार्टियों का कहना है कि सीएम आखिर वहां जाने से क्यों बच रहे हैं। बताते चलें कि देश की राजधानी दिल्ली के करीब स्थित यूपी में दादरी में इन दिनों काफी तनाव का माहौल है। बीते दिनों वहां के बिलाहदा गांव में भीड़ ने एक वायुसेना कर्मी व उसके 50 वर्षीय पिता अखलाक को सिर्फ गोमांस खाने की अफवाह में पीट दिया था। इतना ही नहीं घर से बाहर घसीटकर उन्हें ईंटों से जमकर पीटा। जिससे अखलाख की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा अभी तक अस्पताल में भर्ती है। सूचना पाते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर भीड़ को काबू में किया था। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद इस मामले अब तक मुख्य आरोपी समेत करीब 9 लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं राज्य सरकार ने पीड़ित परिवार के लिए 10 लाख रुपये मुआवजे में देने का ऐलान किया है।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk