नए अंदाज में बॉलीवुड में लौटा रिश्‍तों पर आधारित फिल्‍मों का दौर

सरबजीत
बात शुरू करते हैं हालिया रिलीज सरबजीत से जिसमें एक बार फिर बड़े सितारों के साथ निर्माता निर्देशक एक सच्ची कहानी को लेकर आये हैं। भारत पाकिस्तान के बॉर्डर पर रहने वाला सरबजीत सिंह गलती से सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच जाता है जहां उसे जासूस और आतंकी कह गिरफ्तार कर लिया जाता है। उसकी बहन दलजीत कौर 23 साल तक बिना थके उसे छुड़ाने की लड़ाई लड़ती है। फिल्म में सरबजीत की भूमिका में हैं रणदीप हुड्डा और दलजीत के किरदार को निभाया है ऐश्वर्या रॉय ने।

नए अंदाज में बॉलीवुड में लौटा रिश्‍तों पर आधारित फिल्‍मों का दौर

घनक
एक और फिल्म है धनक जो एक अनाथ भाई बहन के रिश्तो की कहानी है कि कैसे वो अपने रिश्ते में मुश्किलों का हल खोजते हैं। एक मासूम बहन अपने छोटे भाई की आंखों की रोशनी के लिए जो भावपूर्ण प्रयास करती है वही है नागेश कुकनूर की फिल्म धनक की कहानी। इस फिल्म में भाई छोटू और बहन परी का रोल किया है हर्ष छाबरिया और हेतल गाडा ने।

नए अंदाज में बॉलीवुड में लौटा रिश्‍तों पर आधारित फिल्‍मों का दौर

निल बटे सन्नाटा
जहां पहली दोनों फिल्में सिबलिंग्स की दास्तान सुनाती हैं वहीं स्वरा भास्कर स्टारर फिल्म बटा सन्नाटा मां बेटी के रिश्तो की बिलकुल नए अंदाज में कराती है। यहां एक मां अपनी बेटी के स्कूल में इसलिए एडमीशन लेतीहै ताकि पढ़ सके और अपनी बेटी के माहौल और उसकी परेशानियों को समझ सके।

नए अंदाज में बॉलीवुड में लौटा रिश्‍तों पर आधारित फिल्‍मों का दौर

डीयर डैड
मां बेटी ही नहीं बाप बेटे के रिश्ते में भी होते है कुछ अलग पहलू जिनमें से एक नजर आता है बाम्बे फेम एक्टर अरविंद स्वामी स्टारर फिल्म डियर डैड में जहां एक पिता अपने मंसूरी के बोर्डिंग में पढ़ने वाले बेटे को बाई रोड घर से लेकर चलता है और रास्ते में उनके रिश्तों की कितनी ही गांठें खुलती जाती हैं।

नए अंदाज में बॉलीवुड में लौटा रिश्‍तों पर आधारित फिल्‍मों का दौर

दिल धड़कने दो
यहां पर जोया अख्तर र्निदेशित फिल्म दिल धड़कने दो का जिक्र भी जरूरी है जो वाकई में एक रियल लाइफ इंडियन फेमिली के बीच के रिश्तों और उसके माहौल का आईना है। बेटे बेटी में अनजरने में किया गया अंतर, मांबाप से रिश्तों का उलझाव और पति पत्नी के बीच पड़ी अनजानी गिरह हर बात हममे से कईयों को अपने घर परिवार की बात लगती है।

नए अंदाज में बॉलीवुड में लौटा रिश्‍तों पर आधारित फिल्‍मों का दौर

जोश
वैसे चलते चलते हरे रामा हरे कृष्णा के बहुत बाद और सरबजीत से काफी पहले आयी फिल्म जोश का जिक्र भी यहां मौजू होगा जहां एक ओवर प्रोटेक्टिव भाई और उसकी बिंदास बहन कहानी रिश्तों की एक अलग दुनिया से मिलाती है। जहां प्यार भी है और नियंत्रण की जिद्द भी। इस फिल्म में भी बहन के रोल में ऐश्वर्या रॉय थीं और भाई बने थे शाहरुख खान।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk