इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली का मानना है कि अगले महीने घरेलू जमीन पर होने वाली चैंपियंस ट्राफी वनडे टूर्नामेंट में मेजबान इंग्लैंड की टीम खिताब की प्रबल दावेदार होगी। इंग्लैंड की वनडे टीम ने वर्ष 2015 में वल्र्डकप के ग्रुप चरण से ही बाहर हो जाने के बाद खुद के प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार किया है और कई यादगार जीत अपने नाम की हैं।

अच्छे खिलाडिय़ों की भरमार
खुद इंग्लैंड टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने भी मौजूदा टीम को बेहद प्रतिभाशाली बताया है और उन्होंने उम्मीद व्यक्त की है कि एक से 18 जून तक होने वाले इस अहम वनडे टूर्नामेंट में उनकी टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है। मोईन ने संवाददताओं से बातचीत में कहा कि वर्तमान टीम में अच्छे खिलाडिय़ों की भरमार है और ये सभी शानदार लय में हैं। घरेलू परिस्थितियों और दर्शकों के अपार समर्थन से टीम को और मजबूती मिलेगी। ऐसे में कोई कारण नहीं बनता है कि टीम इस बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में खिताब न जीत सके।

जीत का भरोसा
इंग्लैंड की टीम का सीमित ओवरों के मैचों में प्रदर्शन वाकई सुधरा है और वह पिछले वर्ष भारत की मेजबानी में हुए टी-20 विश्वकप में उपविजेता रह चुका है। इंग्लैंड चैंपियंस ट्राफी में भी दो बार उपविजेता रह चुका है। 29 वर्षीय खिलाड़ी ने उम्मीद व्यक्त की है कि इस बार टीम इस रिकार्ड में सुधार कर खिताब जीतने में सफल रहेगी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk