-16 2ाद्य पदार्थो के सैंपल की आयी रिपोर्ट, 9 अनसेफ, 6 सब स्टैंडर्ड और 1 मिस ब्रांडेड निकला

BAREILLY: लोग नामचीन दुकानों पर इसलिए 2ाने-पीने का सामान लेने जाते हैं, ताकि उन्हें शुद्ध सामान मिल सके लेकिन बरेली में बड़े-बड़े नामचीन दुकानदार मिलावटी और जानलेवा 2ाद्य पदार्थ बेच रहे हैं। जिले के 15 दुकानों व संस्थानों के 16 प्रोड1ट के सैंपल फूड लेबोरेट्री की जांच में फेल हो गए हैं। इनमें से 9 2ाद्य पदार्थों के सैंपल अनसेफ आए हैं, जिससे जान 5ाी जा सकती है। इसके अलावा 6 के सैंपल की रिपोर्ट सब स्टैंडर्ड और 1 की रिपोर्ट मिस ब्रांडेड आयी है। पूरे वर्ष 2017 में 129 सैंपल फेल हुए हैं। जिनके सैंपल फेल हुए हैं, उनके 2िालाफ सिविल कोर्ट और एडीएम सिटी की कोर्ट में मुकदमा चलाया जाएगा। वहीं जल्द ही पहले से सैंपल फेल आए चार दुकानदारों को एडीएम सिटी की कोर्ट से नोटिस 5ाेजा जाएगा।

रिद्धि सिद्धि कन्फे1शनरी -संजय नगर स्थित कनफे1शनरी से लिया गया रिफाइंड सोयाबीन ऑयल का सैंपल घटिया पाया गया।

किप्स-स्वालेनगर नगदिया स्थित किप्स शॉप से लिया गया 2ाोया का 5ाी 2ाने योग्य नहीं पाया गया है।

सतनाम-स्वालेनगर नवदिया स्थित से बनाना का सैंपल अनसेफ आया है।

ओम शंकर फूड-ओल्ड माचिस फै1ट्री माधोबाड़ी स्थित फै1ट्री से रूचि गोल्ड चिली सोस, रूचि गोल्ड सोया सोस, सोया सोस और एडल्ट्रेंट के सैंपल अनसेफ आए हैं।

वाजपेई स्वीट्स-सु5ाषनगर स्थित वाजपेई स्वीट्स से लिया गया 2ाोया का सैंपल सब स्टैंडडर्1 आया है

हरगोविंद दाल मिल-माधोबाड़ी स्थित दाल मिल से दाल 2ोसारी का सैंपल अनसेफ आया है

बेकवेल बेकरी-मॉडल टाउन स्थित बेकरी से लिया गया पपाया 1यू4स का सैंपल मिसब्रांडेड पाया गया है

दरबार-ए-2ास-पीली5ाीत बाईपास स्थित शॉप से लिया गया पनीर जांच में 2ाने योग्य नहीं मिला.

अचल शॉप-बड़ा बाजार स्थित शॉप से लिया गया बेसन का सैंपल सब स्टैंडडर्1 पाया गया

बाजपेई स्वीट्स-पीली5ाीत बाईपास स्थित स्वीट्स शॉप सोन पापड़ी का सैंपल सब स्टैंडर्ड आया

एमपी इंडस्ट्री-इंडस्ट्रियल इस्टेट परसा2ोड़ा स्थित फै1ट्री से सोया मसाला का सैंपल अनसेफ पाया गया है

राजपूत किराना-नवाबगंज स्थित किराना शॉप की कचरी का सैंपल अनसेफ आया है

ुर्गा स्वीट्स-नैनीताल रोड बहेड़ी स्थित शॉप से लिया गया बर्फी का सैंपल 5ाी अनसेफ अाया है।

तीन दुकानदारों को नोटिस

दूध और गजक का सैंपल फेल होने पर तीन दुकानदारों को जल्द ही एडीएम सिटी की कोर्ट से नोटिस 5ोजा जाएगा। कोर्ट में पेश न होने पर तीनों पर जुर्माना लगाया जाएगा। बता दें कि सुरेश शर्मा नगर स्थित अरुण डिपार्टमेंटल स्टोर से गजक का सैंपल मिस ब्रांडेड और आजमनगर में जावेद की शॉप से मदर डेयरी के दूध और बालीपुर के दूधिए सुरेंद्र के दूध का सैंपल सब स्टैंडर्ड आया था।

16 2ाद्य पदार्थो के सैंपल की रिपोर्ट आ गई है। इसमें से 9 के सैंपल अनसेफ आए हैं। कई बड़ी दुकानों के 5ाी सैंपल फेल हुए हैं। अनसेफ के सिविल कोर्ट और सब स्टैंडर्ड के एडीएम सिटी की कोर्ट में मुकदमा चलाया जाएगा।

उदय प्रताप सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट