JAMSHEDPUR: एडीएलएस सनशाइन की प्राचार्य इंद्राणी सिंह ने सोमवार को स्कूल सभागार में क्ख्वीं के छात्रों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि स्कूल से इन छात्रों का नाता क्0 वर्षो तक रहा। ऐसे में उनकी जुदाई से दुख पहुंचता है, लेकिन इस बात की खुशी है कि ये छात्र अब एक नई दुनिया में कदम रखेंगे। हो सकता है, इस दुनिया में उन्हें चुनौतियों का सामना करना पड़े लेकिन छात्र संयम रख सकारात्मक तरीके से अपनी मंजिल की ओर बढ़ें। छात्र मुकाम को अवश्य पाएंगे। एडीएलएस सनशाइन के सभागार में सोमवार को क्क्वीं के छात्रों की ओर से क्ख्वीं के छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया था। इसमें छात्रों ने म्यूजिकल ड्रामा 'पापा कहते हैं' का भी मंचन किया।

ऋषि व रिमशा बने मिस्टर व मिस एडीएलएस

फेयरवेल पार्टी के दौरान क्ख्वीं के छात्रों के लिए कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसमें मिस्टर एंड मिस एडीएलएस का खिताब ऋषि सेनगुप्ता तथा रिमशा नाज को प्रदान किया गया। मिस्टर एंड मिसेज क्लोजअप का खिताब रोहित कुमार व फरहीन फातिमा, मिस्टर एंड मिस लॉरियल का खिताब सैयद फैजल गालिब व अरिबा, मिस्टर एंड मिस जारा का खिताब आर प्रभाकर राव व सिमरन कौर, मिस्टर एंड मिस पर्सनल्टी का खिताब धीरज शर्मा व नम्र इकबाल, मिस्टर एंड मिस बुकवर्म का खिताब धनंजय कुमार चौबे व वर्षा सिंह को दिया गया।