-बैंक से रुपए निकालकर घर लौट रहे थे लालाराम, हथियारों के बल पर नकाबपोश बदमाशों ने की वारदात

>

BAREILLY:

सेंथल बैंक से रुपए निकालकर घर लौट रहे किसान को नकाबपोश बदमाशों ने फ्राइडे को लूट लिया। नकाबपोश बदमाशों ने किसान से दिनदहाड़े असलहा के बल पर 66,800 रुपए लूट लिए और फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कांबिंग की, लेकिन लुटेरे हाथ नहीं आए। सूचना पर एसपी देहात डॉ। ख्याति गर्ग, एसपी क्राइम रमेश भारतीय और सीओ विजय प्रताप यादव भी मौके पर पहुंचीं और बैंक की सीसीटीवी खंगाली।

बैंक कर्मी के खिलाफ दी तहरीर

कस्बा स्थित बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा में दोपहर गांव रत्नानन्दपुर के लाला राम रुपए निकालने आए थे। उनके साथ गांव के ही चन्द्रसेन भी थे। लाला राम ने 66,800 रुपए बैंक से निकाले और दोनों अलग-अलग साइकिल से सेंथल-बरौर मार्ग पर गांव के लिए चल दिए। रास्ते में गांव हाफिजलपुर भट्ठे से निकलते ही पीछे से आए बाइक पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। इसके बाद बदमाशों ने लालराम से 66800 रुपए और मोबाइल लूट लिया। विरोध करने पर तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए। लूट की सूचना मिलते ही यूपी 100 पुलिस के साथ नवाबगंज और हाफिजगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पीडि़त ने बताया कि उसने भतीजे अमित के एडमिशन के लिए पैसे निकाले थे। लालाराम ने बैंक कर्मचारी पर शक जताते हुए तहरीर दे दी है।