- ओलावृष्टि क्षति आंकलन में प्रशासन पर मनमानी का आरोप

- सदर तहसील का किया घेराव

आगरा। ओलावृष्टि से हुए फसल नुकसान में मुआवजे की मांग और मनमाने सर्वे के खिलाफ भाजपाईयों सदर तहसील का घेराव करते हुए जमकर हंगामा काटा। इस दौरान इस दौरान भाजपा नेताओं ने सदर तहसील के पीडि़त किसानों के लिए मुआवजे की मांग आगरा ग्रामीण क्षेत्र का दुबारा क्षति आंकलन की मांग को लेकर एसडीएम सदर ए। दिनेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। गुरुवार को भाजपा नेता ओमप्रकाश चलनीवाले के नेतृत्व में सदर तहसील पहुंचे किसानों ने सदर तहसील का घेराव करते कार्यालय के सामने ही धरने पर बैठ गए। भाजपा नेता का कहना था कि सदर तहसील में बरसात और ओलावृष्टि से आलू, गेहूं और सरसों की फसल बर्बाद हो गई, लेकिन बड़ी बिडम्बना की बात है कि प्रशासन द्वारा कराए गए सर्वे में सदर तहसील में कोई नुकसान नहीं दर्शाया गया है। प्रशासन सदर तहसील के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है।

मुआवजा नहीं मिला तो होगा आन्दोलन

भाजपा नेता ओमप्रकाश चलनीवाले ने प्रशासन को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि सदर तहसील के किसानों को उचित मुआवजा नहीं दिया गया तो भाजपा आन्दोलन करेगी। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल के नाम एसडीएम सदर ए। दिनेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। इस मौके हेमा परिहार, अशोक लवानियां, मनोज गुप्ता, उर्मिला शिवकुमार प्रमुख, रविकांत पचौरी, संतोष माहौर, प्रकाश राजपूत, राधा तौमर, वीरेन्द्र भोले, वीरेन्द्र अग्रवाल, गोविन्द चाहर, सहदेव शर्मा, धर्मेन्द्र अस्थाना, जीतू चौधरी, मेघश्याम चाहर आदि मौजूद रहे।