-आठवें दिन भी जारी रहा धरना-प्रदर्शन

-जलेसर पालिकाध्यक्ष ने भी किया किसानों का समर्थन

टूंडला: अधिकारों को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन कोई भी अधिकारी उनकी समस्या जानने धरना स्थल पर नहीं पहुंच रहा है। समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानू द्वारा शुरू किया गया धरना-प्रदर्शन गुरुवार को आठवें दिन भी जारी रहा। बुधवार को दो किसानों की हालत बिगड़ गई थी। जलेसर पालिकाध्यक्ष ने आंदोलन कर रहे किसानों को समर्थन का ऐलान किया है।

धरना-प्रदर्शन के दौरान बोलते हुए युवा नेता योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता, भारतीय किसान यूनियन भानु आंदोलन करती रहेगी। किसान हित की लड़ाई सिर्फ भारतीय किसान यूनियन ही लड़ती है। किसानों की समस्याओं का समाधान हर हाल में कराया जाएगा। प्रशासन को किसानों की समस्याओं को सुनना ही पड़ेगा। अन्यथा तीन जून को उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिल रही है और न ही टेल तक पानी पहुंच रहा है। हर वर्ष किसानों की फसल पानी के अभाव में बर्बाद हो जाती है। बेमौसम बारिश के चलते किसानों की फसल पूरी तरह से तबाह हो गई है। बर्बाद फसल का सही मुआबजा भी किसानों नहीं मिला है। जलेसर के चेयरमैन मोहन सिंह हैप्पी ने किसानों का समर्थन करते हुए तीन जून को किसान महापंचायत में शामिल होने की बात कही। नगलाबीच व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता ने भी किसानों के समर्थन में तीन जून को नगलाबीच बाजार बंद रखने का ऐलान किया है। इस दौरान हरेन्द्र सिंह, पान सिंह, उदयवीर सिंह, देवेन्द्र सिंह, धर्मपाल सिंह, दीवान सिंह, चौब सिंह, नरेन्द्र सिंह, राजकुमार आदि मौजूद रहे।