बारानगर सरयू कैनाल की नहर चन्दौली गांव के पास कट गई

पिछले वर्ष भी इसी स्थान पर नहर के कटने से किसानों को नुकसान हुआ था

GOPALPUR: गोला ब्लॉक के चन्दौली गांव स्थित बारानगर सरयू कैनाल की नहर सोमवार की रात कट गई। जिससे नहर के आसपास के पचासों बीघा खेत जलमग्न हो गया। पानी अधिक लग जाने के कारण किसानों के खरीफ की फसलों की बुवाई में देरी हो जाएगी। ग्रामीणों की सूचना के बाद नहर विभाग जेसीबी लगाकर मरम्मत कार्य में जुटा है। ग्रामीणों ने बताया सोमवार की देर शाम तक नहर में कोई कट नहीं हुआ था। मंगलवार को विभाग की ओर से लगाई गई जेसीबी कैनाल में हुए सभी कट को ठीक कर रही थी।

पिछले वर्ष भी यहीं कटी थी नहर

बारानगर सरयू कैनाल पम्प की मुख्य शाखा बारानगर से चंदौली होते हुए पूरब की ओर साईं ताल तक जाती है। सोमवार की रात चंदौली में देई स्थान के पास नहर टूट जाने से आस-पास के कई एकड़ खेत पानी से भर गया। गांव के पुरुषोत्तम तिवारी, रामवृक्ष बेलदार, विरेन्द्र, बेनीमाधव, जयप्रकाश, दिलीप, सूर्यभान, बबलू, रामजनम, सागर, सतेन्द्र, देवेन्द्र, वंशबहादुर, भागवत, महेश, ईन्दल, फूल्धर, मुन्ना, सुखदेव, लालचन्द, रामनेवाश, हंशराज, अभिराज, भरोशा, दूलारे आदि किसानों के खेत एवं चक पूरी तरह जल मग्न हो गया है। किसानों का कहना था कि पिछली गर्मी में भी इसी स्थान पर नहर कटकर तबाही मचा चुकी है। जहां कटा है, वहां का बांध काफी कमजोर है। किसानों का कहना है कि अब खेत में पानी कम होने पर ही वे रोपाई कर पाएंगे।

किसी ने नहर काट दिया है। जांच की जा रही है। जैसे ही नाम पता चलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

राजेश कुमार, सहायक अभियन्ता, नहर विभाग