-संस्कृत यूनिवर्सिटी के मुख्य भवन के जीर्णोद्वार के कार्य का कमिश्नर ने किया निरीक्षण

-कार्य की धीमी गति पर जतायी नाराजगी, तेज काम करने का दिया निर्देश

VARANASI

कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण ने गुरुवार को सम्पूर्णानन्द संस्कृत यूनिवर्सिटी के मुख्य भवन के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया। काम धीमी गति से कराये जाने की वीसी के शिकायत को सही पाते हुए इंटक के अधिकारी को कड़ी फटकार लगायी। उन्होंने श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर तीन शिफ्ट में कार्य कराये जाने का निर्देश ठेकेदार को देते हुए अगस्त माह के अन्तिम सप्ताह तक काम पूरा कराने का निर्देश दिया।

क्क्.फ्8 करोड़ की लागत से यूनिवर्सिटी के मुख्य भवन का जीर्णोद्धार कार्य कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान ठेकेदार ने भुगतान समय से न करने की शिकायत की। इस पर कमिश्नर ने इंटक के अधिकारी को कार्य में बाधक न बनने की चेतावनी देते हुए नियमानुसार भुगतान का निर्देश दिया। कार्य की गुणवत्ता व प्रगति के निरीक्षण के लिए गठित टीम से हर हफ्ते स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। कमिश्नर ने बताया कि अगस्त में कार्य पूरा हो जाने पर परिसर में अन्यत्र संचालित क्लासेज को सितम्बर में मुख्य भवन में शिफ्ट किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान यूनिवर्सिटी के वीसी, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।