मंत्री ने कहा गेट आउट

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में आयोजित कष्ट निवारण समिति की बैठक में शुक्रवार को हंगामा हो गया। बैठक में अनिल विज व एसपी संगीता कालिया के बीच कहासुनी हो गई। तैश में आए स्वास्थ्य मंत्री ने एसपी से कहा-गेट आउट। एसपी ने जवाब दिया-मैं सरकारी ऑफिसर हूं, नहीं जाऊंगी। इस बात पर भड़के अनिल विज बैठक बीच में छोड़कर चले गए। जाते हुए बोले, जब तक ये एसपी यहां है, मैं किसी बैठक में नहीं आऊंगा।

क्या था पूरा मामला

दरअसल पंचायत भवन में कष्ट निवारण समिति की बैठक थी। स्वास्थ्य मंत्री शिकायतें सुनने के लिए आए हुए थे। बैठक में फरियादियों के अलावा सभी प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न विभागों के मुखिया, भाजपा कार्यकर्ता व पत्रकार मौजूद थे। शिकायतों की सुनवाई का सिलसिला चल रहा था। दसवीं शिकायत सुनी जा रही थी। रतिया निवासी मनदीप ¨सह नथवान ने शिकायत दी कि उनके क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री हो रही है। अनिल विज ने अपने पास बैठी एसपी संगीता कालिया से पूछा, बताओ जी शराब की बिक्री क्यों नहीं रुक रही। एसपी ने कहा कि हम तो कार्रवाई कर ही रहे हैं। हमने शराब बिक्री रोकने के लिए 2500 पर्चे दर्ज कर दिए। विज ने कहा कि इतने पर्चे कट गए तो अवैध शराब कैसे बिक रही है। एसपी ने जवाब में कहा कि तस्कर जमानत पर आने के बाद फिर बेचने लग जाते हैं। हम क्या कर सकते हैं। विज ने कहा कि सिर्फ पर्चे काटना पुलिस का काम नहीं, शराब की बिक्री रोकना आपकी जिम्मेदारी है।

एसपी का पलटवार

एसपी ने पलटकर कहा कि हम किसी को जान से तो मार नहीं सकते। विज ने पूछा तो क्या मान लें कि पुलिस ही शराब बिकवा रही है। एसपी का जवाब था कि शराब हम नहीं, सरकार बिकवाती है। सरकार ने ठेकेदारों को लाइसेंस दे रखे हैं। इसी बात पर विज भड़क गए और एसपी को बैठक से बाहर जाने को कह दिया। गुस्से में आकर कहा- गेट आउट। इस बीच विज ने डीसी से कहा कि जब तक ये एसपी फतेहाबाद में है, मैं कष्ट निवारण समिति की बैठक में नहीं आऊंगा। अनिल विज के जाने के बाद वहां एक दम माहौल बिगड़ गया। स्थिति संभालने के लिए अधिकारियों ने दोबारा मीटिंग संभाली, जिसके बाद तमाम शिकायतें डीसी एनके सोलंकी ने हीं सुनी।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk